अल-बद्र, जैश, लश्कर और हिजबुल की नई साजिश, 200 आतंकी कश्‍मीर में घुसपैठ को तैयार

जम्‍मू. पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर में आतंकियों द्वारा 18 ट्रेनिंग कैम्प, 37 लॉन्‍च पैड्स को एक्टिव किया गया है जिसमें 200 आतंकी इस फिराक में है कि उनको जैसे ही मौका मिले वे भारत में घुसपैठ कर सकें. ये आतंकी ट्रेनिंग कैंप अल बद्र, जैश, लश्‍कर, और हिजबुल मुजाहिदीन की तरफ से चलाए जा रहे हैं. पीओके के हाजी पीर सेक्टर ,फारवर्ड कहुटा, पढ़ मोहल्ला, रंकडी, सीढ़ियां,कोटली, लीला वैली, नीलम वैली, कोटली में आतंकी संगठन द्वारा लांच पैड्स बनाए गए हैं.

आतंकियों को पाकिस्तान सेना की तरफ से जंगल वॉरफेयर और क्लोज कॉम्बैट मार्शल आर्ट ट्रेनिंग पाकिस्तान की SSG कमांडोज द्वारा दी जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर में अब आतंकियों को SSG कमांडोज द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है. सूत्रों ने बताया कि पाकिस्‍तानी सेना की सीमा के पास वाली चौकियों में आतंकवादी डेरा डाल चुके हैं और यहीं से वे भारत में घुसपैठ की तैयारी कर चुके हैं.

सीमा के पास ही बनाए ट्रेनिंंग कैम्‍प, बड़े हमलों की साजिश रच रहा पा‍किस्‍तान
सूत्रों ने कहा कि यहीं पास के आतंकी शिविरों में उन युवाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है. कश्‍मीर के राजौरी और पुंछ इलाके से घुसपैठ करने की बार-बार कोशिश हो रही है. इधर, बताया गया है कि एक बार फिर से पीओके में आतंकी सक्रिय हो चुके हैं; वो पूरी तरह से घुसपैठ की तैयारी में हैं. ये आतंकी पाकिस्‍तानी सेना की चौकियों की आड़ में छिपे हुए हैं और मौका मिलते ही भारत में घुसपैठ करने की तैयारी में हैं. सूत्रों का कहना है कि सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में बड़े हमलों की साजिश रची जा रही है.

अल-बद्र, जैश, लश्कर और हिजबुल की नई साजिश, 200 आतंकी कश्‍मीर में घुसपैठ को तैयार

ट्रेनिंग कैम्‍प में आतंकियों की फौज तैयार, पाक सेना के अफसर कर रहे दौरा
सूत्रों का कहना है कि गुलाम कश्मीर में कई आतंकी प्रशिक्षण शिविर फिर से आरंभ हो चुके हैं. भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद कई शिविर बंद हो चुके थे. इन शिविरों में आतंकियों की फौज को तैयार किया जा रहा है. इन शिविरों में पाक सेना के अधिकारी व आतंकी संगठनों के आका समय-समय पर दौरा करके युवाओं को दिए जा रहे प्रशिक्षण की निगरानी कर रहे हैं.

Tags: Jaish e mohammad, Jammu kashmir, Jammu Kashmir Police, Kashmir Terror activity, Lashkar-e-taiba, PoK

Source link

Garhwa Dayri
Author: Garhwa Dayri

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!