नई दिल्लीः पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और वहां के आतंकवादी संगठन आए दिन भारत में अशांति फैलाने के लिए तरह-तरह के प्रयास करते रहते हैं और ये बात किसी से भी छिपी नहीं है. कई बार इसका सबूत अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी दिया जा चुका है. इसी कड़ी में अब पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ नई प्लानिंग की है. जम्मू के पुंछ और राजौरी जिले में घुसपैठ को लेकर खुफिया एजेंसी ने एक नई जानकारी दी है, जिसके बाद इन जिलों में मौजूद एलओसी पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. पाकिस्तान सीमा में आग लगने की घटना सामने आने के बाद ये अलर्ट जारी किया गया है.
खुफिया एजेंसी सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी सैनिकों ने कल देर रात नियंत्रण रेखा के पास झाड़ियों में जानबूझकर आग लगा दी. खुफिया और सुरक्षा एजेंसी का यह मानना है कि घुसपैठ में मदद के लिए ध्यान भटकाने की पाकिस्तान की ये चाल है. पिछले 15 दिन में जम्मू से सटे पाकिस्तान के सीमा के भीतर तीन बार आग लगने की घटना घटित हो चुकी है. इससे इस बात की पूरी संभावना बन रही है कि एलओसी पर लगातार घुसपैठ की फिराक में बैठे पाकिस्तानी आतंकियों का ये नया मोहरा है.

वहीं बीते हफ्ते जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना पर हुए हमले को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है. पुंछ के डेरा की गली हमले मामले में 15 और लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए 15 लोगों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए ये सभी लोग घटनास्थल डेरा की गली के 5 किलोमीटर के दायरे में ही रहते हैं. इन लोगो पर आतंकियों की मदद करने का शक है, जिसके आधार पर पुलिस ने हिरासत में लिया है.
.
Tags: Jammu kashmir, Rajouri News
FIRST PUBLISHED : December 27, 2023, 10:47 IST
