नई दिल्ली. मंगलवार शाम नई दिल्ली में स्थित इजरायल के दूतावास के पास हुए एक विस्फोट मामले को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल से लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए तक सक्रिय हो गई हैं. मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने जांच पड़ताल की है. वहीं पुलिस को एक लेटर और झंडा मिलने की बात सामने आई है. इस घटना पर News18 से रक्षा मामलों के एक्सपर्ट सुशांत सरीन ने कहा कि अभी किसी भी तरह की पुष्टि जैसी बात सामने नहीं है. खाली प्लॉट पर धमाके जैसी बात कही जा रही है, लेकिन फिर भी किसी आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.
रक्षा मामलों के विशेषज्ञ सुशांत सरीन ने कहा कि हमें सजग- सतर्क रहने की जरूरत है. इस घटना को लेकर बहुत अटकलें लगाई जा रही हैं और उनके पीछे तर्क दिए जा रहे हैं, लेकिन अभी सबसे बड़ी बात है कि इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. अगर यह मान लिया जाए कि यह धमाका हुआ है तो फिर जांच एजेंसियों के सामने कई चीजें हो सकती हैं. मसलन दूतावास के आसपास लगे कैमरों में घटना और घटना के बाद क्या हलचल हुई? दूसरी बात कि ऐसा करने वाले कौन लोग हो सकते हैं ?
कौन है टारगेट पर? क्या यह जताने की कोशिश में किया धमाका
सुशांत सरीन ने कहा कि क्या दूतावास पर हमला या उसके पास कोई धमाका करके यह जताने की कोशिश है कि टारगेट पर कौन है? क्या इस घटना में किसी लोकल आतंकी ग्रुप का हाथ है या फिर सच में किसी साजिश के तहत ऐसा किया गया है. इनके अलावा हमें यह भी देखना होगा कि जैसा केरल में हमास के समर्थन को लेकर एक गतिविधि सामने आई थी; तो क्या इस बार दिल्ली में उसी समूह से प्रेरित होकर कोई साजिश रची जा रही है. दिल्ली पुलिस, राष्ट्रीय एजेंसियां इस मामले की जांच में जुट गई है और वे जल्द ही सच बाहर ले आएंगी, हमें तब तक इंतजार करना होगा.

क्या ईरान का है कोई कनेक्शन या इसमें कोई कट्टरपंथी ग्रुप शामिल रहा होगा
इसी बीच इजरायली दूतावास पर हमले का कनेक्शन ईरान से भी जुड़े होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. उन्होंने कहा कि पहले भी दो बार हमले जैसी घटनाएं हुईं हैं. इससे पहले इजरायली दूतावास के पास जे घटनाएं सामने आईं थीं, तब भारत ने कूटनीतिक औपचारिकता के तहत कोई ड्रामा नहीं किया, सीधे एक्शन लिया था. कुछ मामले दर्ज हुए थे, लेकिन फिर वे बहुत आगे तक नहीं गए. इस बीच यह भी कहा जा रहा है कि हमास की दशा देखकर भारत में यह काम किसी कट्टरपंथी का काम हो सकता है या फिर कोई अनजान ग्रुप हो जिसने हमला किया हो. लेकिन अभी हमें पुष्टि होने तक इंतजार करना चाहिए.
.
Tags: Attack, Blast, Delhi Police Special Cell, Embassy of Israel, India-Israel, New Delhi, NIA
FIRST PUBLISHED : December 26, 2023, 23:02 IST
