एंबेसडर के नाम अभद्र चिट्ठी में क्या? इजरायल एंबेसी के बाहर धमाके में पुलिस को क्या पता चला

दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित इजरायली दूतावास के पास मंगलवार शाम को एक विस्फोट हुआ और घटनास्थल से इजराइली राजदूत को ‘अभद्र’ भाषा में संबोधित एक पत्र बरामद किया गया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. शाम 5 बजकर 53 मिनट पर दूतावास के करीब तेज धमाके की सूचना मिली. जिसके बाद अपराध शाखा, बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वॉयड और फॉरेंसिक टीम फौरन मौके पर पहुंची.

NIA भी कर रही जांच
अधिकारियों ने बताया कि करीब तीन घंटे तक इलाके में तलाश अभियान चलाया गया. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के एक दल ने भी घटनास्थल का मुआयना किया है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने कहा कि इजरायली राजदूत को संबोधित टाइप किया हुआ एक पत्र दूतावास के पीछे गार्डेन में पाया गया, जहां यह विस्फोट हुआ था.

पत्र में ‘अभद्र’ भाषा का इस्तेमाल किया गया. इसे फिंगरप्रिंट की जांच के लिए फॉरेंसिक प्रयोगशाला को भेजा गया है. पुलिस के मुताबिक, ‘यह अंग्रेजी भाषा में लिखा गया एक पृष्ठ का पत्र है. इसके तार किसी संगठन से जुड़े होने की आशंका है’. अधिकारियों के अनुसार, घटना के बाद दूतावास और अन्य इजराइली प्रतिष्ठानों के आसपास सुरक्षा और बढ़ा दी गयी है.

दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘विशेषज्ञों ने घटनास्थल का मुआयना किया और साक्ष्य एकत्रित किए हैं जो बाद में काम आ सकते हैं. उन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है’.

पुलिस को क्या आशंका?
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से जले हुए विस्फोटक का कोई अवशेष नहीं मिला है. घटनास्थल का दौरा करने वाले सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि चूंकि मौके पर विस्फोटक का कोई अवशेष नहीं मिला है तो ‘रासायनिक विस्फोट’ की आशंका को खारिज नहीं किया जा सकता है. आपको बता दें कि फरवरी 2012 में यहां इजराइली दूतावास की एक कार के नीचे बम लगाया गया था, जिसमें एक राजनयिक की पत्नी घायल हो गई थीं. 2021 में भी ऐसी ही एक घटना हुई थी, जिसमें कुछ कारें क्षतिग्रस्त हुई थीं. तब भी एनआईए ने जांच की थी.

एंबेसडर के नाम अभद्र चिट्ठी में क्या? इजरायल एंबेसी के बाहर धमाके में पुलिस को क्या पता चला

दूतावास ने क्या-क्या बताया?
इजराइली दूतावास के प्रवक्ता गाइ नीर ने कहा, ‘हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि शाम करीब 5:48 बजे दूतावास के नजदीक एक विस्फोट हुआ था, दिल्ली पुलिस और सुरक्षा टीम अब भी स्थिति की जांच कर रही हैं’. भारत में इजराइली मिशन के उपप्रमुख ओहद नकाश कयनार ने कहा, ‘हमारे सभी राजनयिक और कर्मचारी सुरक्षित हैं. हमारी सुरक्षा टीम दिल्ली की स्थानीय सुरक्षा टीम के साथ पूर्ण सहयोग के साथ काम कर रही है और वे मामले की आगे की जांच करेंगी’.

Tags: Hamas, Israel Embassy, Israel Embassy Blast, Israel News, Israel-Palestine

Source link

Garhwa Dayri
Author: Garhwa Dayri

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!