कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 से केरल-कर्नाटक में 4 मौत, गोवा में सबसे ज्यादा केस; जानिए दिल्ली का हाल

नई दिल्ली. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में हर दिन कोविड-19 के औसतन तीन से चार नए मामले सामने आ रहे हैं और सरकार कोरोना वायरस संक्रमण के संभावित प्रसार से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

देश में रविवार तक कोरोना वायरस के उप-स्वरूप ‘जेएन.1 (COVID-19 JN.1 Variant)’ के 63 मामले सामने आए, जिनमें से 34 मामले गोवा में सामने आए हैं. आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में 9, कर्नाटक में 8, केरल में 6, तमिलनाडु में 4 और तेलंगाना में 2 मामले सामने आए हैं.

क्या कहा सौरभ भारद्वाज ने?
सौरभ भारद्वाज ने संवाददाताओं से कहा, ‘कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को लेकर केंद्र के साथ एक बैठक हुई और हमें बताया गया कि केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे दक्षिणी राज्यों में मामले अधिक बढ़ रहे हैं. हम नमूनों की जांच कर रहे हैं और हमें प्रतिदिन औसतन तीन से चार नए मामले मिल रहे हैं, जो एक प्रतिशत से भी कम है. हमने मॉक ड्रिल आयोजित की है और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की हैं.’

नए वेरिएंट से 4 मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 628 नए मामले सामने आए हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,054 है. सोमवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 5,33,334 हो गई है. COVID-19 JN.1 Variant: देश में रविवार तक कोरोना वायरस के उप-स्वरूप ‘जेएन.1’ के 63 मामले सामने आए, जिनमें से 34 मामले गोवा में सामने आए हैं. आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. वहीं, केरल में 1 और कर्नाटक में 3 मरीजों की इस वैरिएंट के कारण मौत हो चुकी है.

Tags: Covid, COVID 19

Source link

Garhwa Dayri
Author: Garhwa Dayri

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!