नई दिल्ली. विपक्षी गठबंधन – इंडिया में सहयोगियों के बीच सीट-बंटवारे समझौते पर जारी सस्पेंस के बीच, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मंगलवार को कहा कि यह बातचीत ‘खुले दिमाग’ से की जाएगी. सोमवार को एएनआई से बात करते हुए, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, ‘हम खुले दिमाग से सीट शेयरिंग वार्ता को आगे बढ़ाएंगे और सार्वजनिक बयानों से परहेज करेंगे.’
कांग्रेस नेता ने कहा कि अलग-अलग राज्य सीट-बंटवारे की बातचीत को आगे बढ़ाने के संबंध में अलग-अलग चुनौतियां पेश करेंगे और इसलिए सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए चर्चा की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि सीट-बंटवारे की बातचीत जारी है और जारी रहेगी. हम वही करेंगे जो करने की जरूरत है. अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग स्थितियां और चुनौतियां हैं. हम वहां की अलग-अलग (राजनीतिक) वास्तविकताओं को ध्यान में रखते हुए सीट बंटवारे पर चर्चा करेंगे. जबकि विपक्षी गठबंधन के साझेदार हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी में अपनी चौथी बैठक के लिए एक साथ आए थे और सीट-बंटवारे के संभावित मुद्दे को अनसुना कर दिया गया था.
नागपुर में मेगा रैली ‘है तैयार हम’ से शुरू होगा अभियान
कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी पार्टी 28 दिसंबर को नागपुर में एक मेगा रैली करेगी जिसमें वह अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए औपचारिक रूप से बिगुल फूंकेगी. उन्होंने कहा, ”जहां तक कांग्रेस की बात है तो 28 दिसंबर को इसी थीम पर नागपुर में एक मेगा रैली ‘है तैयार हम’ होगी. रमेश ने कहा, हम उस रैली से औपचारिक रूप से लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकेंगे.
सीट बंटवारे के लिए चर्चा को तैयार कांग्रेस
उन्होंने कहा कि कांग्रेस, गठबंधन को गंभीरता से ले रही है और सीट बंटवारे के लिए चर्चा को तैयार है. हम बैठक में चर्चा की गई सभी बातों को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं. यह बैठक तीन घंटे तक चली. इधर, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी ने साफ कहा कि हम सीट बंटवारे के लिए तैयार हैं और चाहते हैं कि गठबंधन के साझेदार एकजुट और मजबूत हों. इसीलिए हमारा नारा है ‘बदलेगा भारत, जीतेगा भारत.’ कांग्रेस जीत के लिए हरसंभव प्रयास करेगी.

कांग्रेस विपक्षी गठबंधन में बड़े भाई की भूमिका में नहीं
क्या कांग्रेस विपक्षी गठबंधन में बड़े भाई की भूमिका निभाना चाहती है, इस पर रमेश ने कहा ‘नहीं, हम यहां बड़े भाई नहीं हैं. हम गठबंधन में सभी साथी साझेदारों की तरह एक समान हैं. यह सच है हम एक बड़ी पार्टी हैं और इसके साथ आने वाली जिम्मेदारियों को भी समझते हैं. लेकिन हम कहना चाहते हैं कि हर कोई साथ है.” उन्होंने कहा कि “हम सभी एक लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में काम कर रहे हैं – संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करना, बेरोजगारी और महंगाई से जनता त्रस्त है. यही हमारा लक्ष्य है. हम इसके खिलाफ एकजुट होकर अपनी लड़ाई लड़ना चाहते हैं. आर्थिक असमानता, सामाजिक ध्रुवीकरण और तानाशाही से मुक्ति दिलाना चाहते हैं. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को यूपी कांग्रेस के एआईसीसी प्रभारी पद से मुक्त किए जाने पर रमेश ने कहा, ”मैं किसी व्यक्ति विशेष पर कुछ नहीं कह सकता. प्रियंका गांधी एआईसीसी की महासचिव हैं और छत्तीसगढ़, तेलंगाना, राजस्थान और मध्य प्रदेश में हमारे चुनाव अभियानों में उनकी प्रमुख भूमिका रही है.
.
Tags: 2024 Loksabha Election, Congress, Jairam ramesh, Opposition Parties, Opposition political parties
FIRST PUBLISHED : December 26, 2023, 15:46 IST
