‘चार मुए तो क्या मुए, जीवत कई हजार’, वीर बाल दिवस पर भावुक हुए गिरिराज सिंह, पीएम मोदी पर कह दी बड़ी बात

बेगूसराय. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज 26 दिसंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. सिख समुदाय के 10वें और अंतिम गुरु, गुरु गोविंद सिंह के 5 और 8 वर्षीय बेटों साहिबजादा फतेह सिंह और साहिबजादा जोरावर सिंह को जिंदा पकड़ लिया था. इस्लाम न अपनाने पर उसने दोनों को ही दीवार में जीवित ही चुनवा दिया. आज 26 दिसंबर है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल के बाद से यह दिन वीर बाल दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इस मौके पर बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बेगूसराय स्थित गुरुद्वारा पहुंचे, जहां उन्होंने सिख समुदाय द्वारा की जा रही प्रार्थना में भाग लिया और गुरुग्रंथ का श्रवण भी किया.

इस मौके पर गिरिराज सिंह ने कहा कि जो काम आजादी से पहले या आजादी के तुरंत बाद होना चाहिए, लेकिन आज तक किसी भी सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट नहीं हुआ. लेकिन, आज नरेंद्र मोदी ने गुरु गोविंद साहब के पुत्रों की याद में आज के दिन को बाल दिवस में के रूप में मनाने का संकल्प लिया है जो अपने आप में एक बड़ी बात है. इस मौके पर उन्होंने गुरुबानी, “चार मुये तो क्या मुये, जीवत कई हजार” का विश्लेषण करते हुए का की एक गुरु गोविंद सिंह थे, जिन्होंने हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अपने चार पुत्रों का बलिदान दे दिया. उन्होंने कहा कि चार मारे गए तो क्या हुआ इस कौम के हजारों लोग अभी जीवित हैं और वह सारे हमारे पुत्र समान हैं.

गिरिराज सिंह ने आगे कहा, दूसरी ओर आज असदुद्दीन ओवैसी जो औरंगजेब को अपना पूर्वज मानते हैं, उनके द्वारा लगातार सनातन पर हमला किया जा रहा है. वहीं, समाजवादी पार्टी, बिहार की कई पार्टियों यहां तक की राहुल गांधी तक कभी स्टालिन को आगे करके तो कभी स्वयं अनाप-शनाप बयान देकर सनातन का अपमान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देर से ही सही, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ही सिख समुदाय के लोगों का भी सम्मान किया गया है और गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों को उचित स्थान देने की कवायद की गई है. इसके लिए वह धन्यवाद के पात्र हैं.

वहीं, बेगूसराय के विधायक कुंदन सिंह ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि आज सिखों के सम्मान में आज के दिन को बाल दिवस में के रूप में मनाने का प्रधानमंत्री के आह्वान का वह स्वागत करते हैं. साथ ही साथ अब हर एक वर्ष इस दिन को बाल दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लिया जाएगा.

Tags: Begusarai news, Giriraj singh, Sikh Community

Source link

Garhwa Dayri
Author: Garhwa Dayri

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!