पाकिस्तान में एक-एक रोटी के लाले, भारत में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त मिल रहा राशन: CM योगी

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सोमवार को कहा कि अस्थिर सरकार के चलते आज पाकिस्तान में एक-एक रोटी के लाले पड़े हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में भारत में राजनीतिक स्थिरता के कारण आज देश में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है.

सीएम योगी ने सोमवार को आगरा में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती पर उनके पैतृक गांव बटेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. इस अवसर पर उन्होंने वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करने के साथ-साथ उनके परिजन से मुलाकात की.

उन्होंने कहा, ‘जब अस्थिर सरकारें देश को खोखला बना रही थीं, तो वाजपेयी जी ने देश को स्थिर सरकार दी. भारत की राजनीति को स्थिरता दी. अस्थिर सरकार के चलते आज पाकिस्तान में एक-एक रोटी के लाले पड़े हैं. स्थिरता आर्थिक समृद्धि का पैमाना बनता है. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत में राजनीतिक स्थिरता के कारण आज देश में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है. अब तो प्रधानमंत्री ने पांच वर्ष तक के लिए निःशुल्क खाद्यान्न की गारंटी दी है.’

सीएम योगी ने आगे कहा कि स्थिरता खुशहाली और विकास देती है. अटल बिहारी वाजपेयी ने जो आधारशिला रखी थी, उसे पूर्ववर्ती सरकारों ने खराब किया. पीएम मोदी के फिर से सत्ता में आते ही वाजपेयी जी के कार्यों को डबल इंजन की सरकार आगे बढ़ा रही है. उन्होंने ये भी कहा कि राज्य में जब भाजपा की सरकार आई थी, उस समय उत्तर प्रदेश देश की छठवीं अर्थव्यवस्था थी. आज यह देश में दूसरे नंबर पर है. यह सब अटल बिहारी वाजपेयी के आशीर्वाद, प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और सबके साथ तथा आशीर्वाद से संभव हुआ है.

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी सांस्कृतिक संकुल भवन का लोकार्पण, ब्रज क्षेत्र के मथुरा, वृंदावन, गोवर्धन तीर्थ तथा आगरा के ऐतिहासिक स्थलों की हवाई यात्रा के लिए हेलीपोर्ट सेवा की शुरुआत की, लगभग 150 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास तथा तीन दिवसीय अटल कृषि मेला सह प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया.

Tags: CM Yogi, India pakistan, PM Modi

Source link

Garhwa Dayri
Author: Garhwa Dayri

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!