महादेव ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर दुबई में नजरबंद, भारत लाने की तैयारी

नई दिल्ली. महादेव ऑनलाइन गेमिंग ऐप (Mahadev App Case) के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर (Saurabh Chandrakar) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. महादेव बेटिंग ऐप के मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर को दुबई में नजरबंद कर दिया गया है, और इसके साथ ही उसे भारत लाने का रास्ता भी साफ हो गया है.

बताया जा रहा है कि आरोपी सौरभ के खिलाफ ED के अनुरोध पर जारी रेड कॉर्नर नोटिस पर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने एक्शन लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूएई के अधिकारियों ने दुबई में सौरभ चंद्राकर के ठिकाने पर ताला लगाकर उसे नजरबंद कर दिया है.

खबरों की मानें तो सौरभ को घर से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई, क्योंकि इससे वह भाग भी सकता है. यूएई के अधिकारियों द्वारा लगातार उस पर नजर रखा जा रहा है और भारतीय अधिकारियों द्वारा उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू करने का इंतजार किया जा रहे हैं.

दरअसल, भारत में छत्तीसगढ़ समेत कई अलग-अलग राज्यों के बड़े शहरों में महादेव बेटिंग ऐप के करीब 30 कॉल सेंटर खोले गए थे. इन कॉल सेंटर को बाकायदा एक चेन बनाकर बेहद शातिर तरीके से चलाया जा रहा था. सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के दो बेहद करीबी अनिल दम्मानी और सुनील दम्मानी की मदद से हिंदुस्तान में ऑपरेट कर रहा था. हर ब्रांच को सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल फ्रेंचाइजी के रूप में बेचते थे.

महादेव बेटिंग ऐप में रवि उप्पल न केवल सौरभ चंद्राकर का राइट हैंड है, बल्कि पार्टनर भी है. पूरे देश भर में इसके 1200 ब्रांच हैं और दावा किया जा रहा है कि हर महीने दोनों आरोपी की कमाई 90 करोड़ है. कहा जा रहा है कि महादेव ऐप को प्रमोट करने के लिए कई बड़े बिजनेसमैन और बॉलीवुड स्टार्स भी इनके संपर्क में थे.

Tags: Big crime, Online fraud

Source link

Garhwa Dayri
Author: Garhwa Dayri

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!