रंका: अनुमंडल मुख्यालय व पास – पड़ोस के क्षेत्रों में ईद का त्योहार हर्षोल्लास एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया. इस अवसर पर ईदगाहों व मस्जिदों में नमाज अदा की गयी. और क्षेत्र में खुशहाली एवं अमन-चैन की दुआ मांगी गयी. रंका अनुमंडल मुख्यालय के मुस्लिम धर्मावलंबियों ने मजार शरीफ स्थित ईदगाह के मैदान में नमाज अदा की. और अमन-चैन की दुआ मांगी. और एक – दूसरे से गले मिलकर ईद मुबारक वाद एवं बधाई दी. और खुशी का इजहार किया. मौके पर मौलाना मुफ्ती मुहम्मद ने नमाज अदा कराया. कहा कि दूनिया में इंसान एक है. इस्लाम के प्रति लोगों में खिदमत की जज्बा बना रहे. सुरक्षा को लेकर ईदगाह के गेट के पास पुलिस बल तैनात किए गए थे. एसडीपीओ रोहित रंजन सिंह, पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कुमार आजाद स्वयं उपस्थित थे. इस मौके पर सदर शोयब खलिफा, फरूद्दीन खलिफा, सैमिनुद्दीन खलिफा, हाजी डा इस्लाम, हाजी डा एकरारमुद्दीन, हुसैनी अंसारी, मो परवेज, मो फिरोज, मो अलीम, मो नजीर, मो इसराफिल, शाहमोहम्मद खान, मदन खान, मो गुडु, मो तबरेज, मो हैदर, मो मुर्तुजा अन्य उपस्थित थे.
फोटो
