राजस्थान के मिस्त्री का हैरतअंगेज कारनामा, कबाड़ के सामान से बना डाली पवन चक्की, जानें सबकुछ

हाइलाइट्स

मिस्त्री ने कर दिखाया बड़ा कारनामा
कबाड़ के सामान से किया पवन चक्की का निर्माण
सूरजगढ़ रोड़ पर मोटर गैरेज चलाते हैं कन्हैयालाल जांगिड़

झुंझुनूं. झुंझुनूं जिले के मिस्त्री ने एक हैरतअंगेज कारनामा करके दिखाया है. चिढ़ावा के रहने वाले मिस्त्री कन्हैयालाल जांगिड़ ने कबाड़ के सामान से पवन चक्की यंत्र का निर्माण किया है. आए दिन बिजली कटौती की समस्या से तंग आकर कन्हैयालाल के दिमाग में आइडिया आया कि क्यों ना कबाड़ से जरूरी सामान इकठ्ठा करके पवन चक्की जैसा यंत्र तैयार किया जाए. उन्होंने कबाड़ से सामान जुटाकर 12 फीट ऊंचे लोहे के टावर पर पवन ऊर्जा से बिजली बनाने वाला यंत्र स्थापित कर दिया. यह हवा के साथ घूमता है और इससे जुड़ा अल्टरनेटर 12 वोल्ट की बिजली का उत्पादन करता है.

पवन चक्की बनाने वाले मित्री कन्हैयालाल जांगिड़ ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में अक्सर बिजली कटौती की समस्या रहती थी. इस समस्या से निजात पाने के लिए ही यह यंत्र तैयार किया गया है. उन्होंने बताया कि अब इस यंत्र को बड़े स्तर पर लगाने का विचार कर रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा बिजली उत्पादन किया जा सके. इसमें बड़ा पंखा और बड़ा अल्टरनेटर लगाकर ज्यादा बिजली बनाई जा सकती है.

कन्हैयालाल ने सिर्फ 8वीं तक की है पढ़ाई
मिस्त्री कन्हैयालाल जांगिड़ सूरजगढ़ रोड़ पर गाड़ियों का वर्कशॉप चलाते हैं. महज आठवीं कक्षा तक पढ़ाई करने वाले कन्हैयालाल पहले भी इस तरह के अलग- अलग प्रयोग करके सफलता हासिल कर चुके हैं. पवन चक्की का निर्माण करने से पहले वे एक ईको- फ्रेंडली कार भी बना चुके हैं. उन्होंने बताया कि प्रत्येक यंत्र और मशीन बनाने में कबाड़ का सामान ही प्रयोग में लाया जाता है. ताकि कोई भी यंत्र बनाने में ज्यादा खर्चा ना आए.

पहले भी कर चुके हैं कई यंत्रों का निर्माण
जांगिड़ ने कुछ साल पहले कबाड़ से ही बिना बिजली से चलने से वाला ग्रामोफोन भी बनाया था जो कि पत्थर के रिकॉर्डर पर सुई से चलता है. इसी तरह वह ऑल इन वन म्यूजिक सिस्टम बना चुके हैं. इसमें रेडियो के लिए एंटिना भी ऑटोमेटिक बाहर निकलता है. वहीं इस पवन चक्की में चार्जिंग सुविधा, पंखा, रोशनी के लिए लाइट, घड़ी, सिगरेट लाइटर, बैटरी चार्जिंग, मोबाइल चार्जर प्वाइंट लगे हुए हैं. इसमें टायर लगे होने के कारण इसे आसानी से इधर-उधर भी किया जा सकता है.

Tags: Jhunjhunu news, Rajasthan news, Science news

Source link

Garhwa Dayri
Author: Garhwa Dayri

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!