⚡ भीषण वज्रपात से कांपा भंडरिया! बाजार से लौट रहे बुजुर्ग की मौके पर मौत, परिवार में मचा कोहराम
संतोष वर्मा, भंडरिया: गढ़वा जिले के भंडरिया प्रखंड मुख्यालय से इस वक्त की सबसे बड़ी और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है।
रविवार देर शाम अचानक आई तेज आंधी और मूसलधार बारिश के बीच वज्रपात ने एक जिंदग़ी लील ली।
जानकारी के मुताबिक, भंडरिया मुख्यालय के दबंग चौक निवासी 60 वर्षीय राजमुनी मांझी बाजार कर पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज से अपने घर लौट रहे थे। लेकिन किसे पता था कि यह सफर उनकी जिंदगी का आखिरी सफर साबित होगा।
जैसे ही वे भंडरिया रेंज ऑफिस के पास पहुंचे, आसमान से आई कहर बनकर गिरी बिजली ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। तेज धमाके के साथ गिरे बिजली के झटके से राजमुनी मांझी वहीं ढेर हो गए।
परिजन जब उन्हें उठाकर भंडरिया अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही भंडरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सोमवार सुबह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया।
वज्रपात से हुई इस दर्दनाक मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घर में चीख-पुकार मची हुई है, पूरे गांव में मातम का माहौल है।
स्थानीय लोग और पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रशासन से मृतक के परिजनों को त्वरित मुआवजा देने की मांग की है।
इसे भी पढ़े: बड़गड़ के बिन्जपुर में सनसनी, कुआ से मिला नवजात का शव
