बैरिया में 10 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत, खेल को बढ़ाने में पूर्व मंत्री का रहता है योगदान: नितेश सिंह
रमकंडा: प्रखंड के बिराजपुर पंचायत के बैरिया गांव में युवा जागृति क्लब की ओर से 10 दिवसीय बालक-बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

इसकी शुरुआत मुख्य अतिथि जिला बीससूत्री उपाध्यक्ष नितेश कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि झामुमो जिला अध्यक्ष शंभू राम और युवा जिला अध्यक्ष संजय छोटू सहित अन्य सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर, बॉल को किक मारकर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.

इस अवसर पर उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नितेश कुमार सिंह ने कहा कि इस सुदूरवर्ती क्षेत्र में खेल प्रतियोगिता का आयोजन होना युवाओं के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. यहां के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा.

उन्होंने कहा कि खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सरकार सीधी नौकरी उपलब्ध करा रही है. इसलिए खिलाड़ी अनुशासन और समर्पण के साथ खेलें. कहा की खेल के क्षेत्र में पूर्व मंत्री मिथलेश ठाकुर का काफी सक्रिय रहते हैं. खिलाड़ियों के प्रोत्साहन और हित में कार्य करते आए हैं. वहीं झामुमो जिलाध्यक्ष शंभू राम ने कहा कि खिलाड़ी खेल को अनुशासन में रहकर खेलें और जिले व राज्य का नाम रोशन करें.

जमौती ने बड़काडीह को हराया
उद्घाटन मैच बड़काडीह बनाम जमोती की टीम के बीच खेला गया. जिसमें जमोती की टीम ने बड़काडीह टीम को 1-0 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. दूसरा मैच दुर्जन बनाम मंजूर टोला बड़गड के बीच खेला गया.

उद्घाटन मैच में रेफरी की भूमिका रंजन केरकेटा ने निभाई. इस दौरान जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष जयनंदन कच्छप ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं. फाइनल मुकाबला 25 सितंबर को खेला जाएगा.

ये थे उपस्थित: इस अवसर पर झामुमो नेता सुनिल गौतम, कार्तिक पांडेय, मुखिया पति शिवलखन लकड़ा, इम्तियाज अहमद, सचिव हृदयानंद मिंज,

उपाध्यक्ष गौरव गुंजन तिर्की, कोषाध्यक्ष कपिल बाड़ा, खेल संयोजक थियोडर कच्छप, खेल संचालक अमरदीप मिंज,


उपसचिव सुधीर पासवान, उषा मंजू तिर्की, फूलवंती बैक, प्रभा खलखो, तरेशा बैक, ललिता देवी सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.


