मोबाइल से बतियाने में गढ़वा व पलामु में वज्रपात से 4 बच्चों की गयी जान
गढ़वा: मंगलवार की शाम गढ़वा, पलामु में आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गयी. गढ़वा जिले मझिआंव थाना क्षेत्र के मोरबे भरत पहाड़ी निवासी जोकन रजवार का पुत्र की मौत हो गई. अपने फूफा घर आये जोखन का बेटा मंगलवार की शाम में मोबाइल से बतिया रहा था. तभी वह ठनका की चपेट में आ गया.
इधर पलामु जिले के पांकी प्रखंड के डेमा गांव में आकाशीय बिजली के झटके में 13 वर्षीय बच्चे ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद गांव में माहौल गमगीन है. 13 वर्षीय इस छात्र की पहचान की जा रही है.
आज 8 मई। गढ़वा, पलामु व झारखंड की मुख्य खबरे- click here
इसी तरह पलामु जिले के मोहमदगंज के गाजीबिरहा गांव में विनोद पासवान की 4 वर्षीय बेटी साक्षी की मौत हुई है. वजपात को चपेट में आने के बाद परिजन इसे हुसैनाबाद के अनुमंडलीय अस्पताल ले जा रहे थे. लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई.
इसके अलावे मोहमदगंज थाना क्षेत्र के गोलापथर निवासी कमेश रजवार के रिस्तेदार के बेटे 12 वर्षीय बसंत रजवार की ने रास्ते मे दम तोड़ दिया. आकाशीय बिजली की चपेट।में आने से उसे भी इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे.
आज 8 मई। गढ़वा, पलामु व झारखंड की मुख्य खबरे- click here
