रमकंडा: मुरली हाई स्कूल के प्रधानाचार्य रेयाज अंसारी की साली से तू तू मैं मैं, एचएम व दो शिक्षकों ने छात्र को दौड़ाकर पीटा

प्रधानाचार्य रेयाज अंसारी की साली से तू तू मैं मैं, एचएम व दो शिक्षकों ने छात्र को दौड़ाकर पीटा

रमकंडा: गणतंत्र दिवस के दिन शुक्रवार को रमकंडा के मुरली गांव के हाई स्कूल के प्रधानाचार्य रेयाज अंसारी की साली से विद्यालय में एक छात्र से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी. इसकी जानकारी मिलते हीविद्यालय में हंगामा करते लोह

प्रधानाचार्य रेयाज अंसारी, विद्यालय के शिक्षक रविरंजन कुमार व मोहित कुमार ने छात्र को विद्यालय के कैम्पस में दौड़ा दौड़ा कर डंडे से जमकर पिटाई कर दी. पिटाई इतना हुआ कि डंडा भी टूट गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद अभिभावकों व ग्रामीणों ने विद्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा करने लगे.

इसकी सूचना मिलने पर रमकंडा पुलिस भी विद्यालय पहुंची और मामले की जानकारी ली. बताया गया कि विद्यालय में झंडोतोलन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान मंगराही गांव के रामकेस यादव का पुत्र दीपक यादव भी पहुंचा था. इसी दौरान किसी बात को लेकर विद्यालय के प्रधानाचार्य रेयाज अंसारी की साली और उक्त छात्र के बीच किसी बात को लेकर तू तू मैं मैं हो गया. विद्यालय पहुंचे

अभिभावक, पुलिस, ग्रामीण व शिक्षकों के सामने पीड़ित छात्र व ग्रामीणों ने बताया कि तू तू मैं मैं की बात सुनते ही उक्त छात्र को प्रधानाचार्य रेयाज अंसारी ने डंडे से पीटने लगे. पिटाई होने पर भाग रहे छात्र को विद्यालय के अन्य दो शिक्षक रविरंजन कुमार व मोहित कुमार ने विद्यालय कैम्पस में ही दौड़ा दौड़ा कर पीटा.

इस मामले को लेकर आक्रोशित ग्रामीण कार्रवाई की मांग को लेकर उग्र होने लगे तो प्रधानाचार्य रेयाज अंसारी और शिक्षकों ने माफी मांगना शुरू कर दिया.

माफी मांगने के बाद भी कार्रवाई पर अड़े रहता देख प्रधानाचार्य ने अपनी साली से छेड़खानी किये जाने का झूठी प्राथमिकी दर्ज कराने की धमकी तक दे दी.

लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई होगी

विद्यालय पहुंचे एसआई मंटू शर्मा ने कहा की छेड़खानी की सूचना मिली है. मामले की जांच की गयी. कहा कि लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

छात्र से पिटाई का मामला गंभीर, कार्रवाई होगी: डीएसई

इस संबंध में पूछे जाने पर डीएसई आकाश कुमार ने कहा की छात्र से पिटाई का मामला गंभीर है. इस मामले में बीईईओ से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. वहीं मामले की जांच कर पिटाई करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी.

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!