भंडरिया प्रखंड के इंदिरा गांधी चौक से कुरुन गांव तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 17 करोड़ की लागत से सड़क बन रही सड़क निर्माण कार्य मे संवेदक मेसर्स दुबे कंट्रक्शन की ओर से घटिया सामग्री का उपयोग किये जाने को लेकर ग्रामीणों ने गढ़वा डीसी शेखर जमुआर को आवेदन देकर जांच कर करवाई की मांग की है.दिए गये आवेदन में ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य मे घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है.जिसके के कारण सड़क एक से बन रही है तो दूसरी ओर उखड़ते जा रही है.वही इसी सड़क में बिंदा घाटी के पास सड़क किनारे नाली का निर्माण किया जा रहा है.लेकिन इस नाली निर्माण में संवेदक की ओर से 10 की जगह पांच इंच का दीवार जोड़कर नाली बनाया गया है. वहीं गड़बड़ियों को छुपाने के लिये संवेदक ने नाली के ऊपर 10 इंच ईंट लगाकर पूरे नाली को 10 इंच का दिखाने का काम किया है
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण में बालू की गुणवत्ता सही नही है.ग्रामीणों ने अविलंब डीसी से जांच करवाकर करवाई की मांग की है.बताते चले कि ग्रामीणों ने बीते सोमवार को सड़क निर्माण कार्य मे अनिमियता का आरोप लगाकर सड़क का निर्माण कार्य को बंद करा दिया था. लेकिन संवेदक के द्वारा लगातार निर्माण कार्य कराया जा रहा है .आवेदन देने वाले में राजेश्वर ठाकुर सतनारायण गुप्ता, रामजी ठाकुर, सुनील यादव ,प्रेमनाथ ठाकुर ,प्रवीण प्रजापति पंकज प्रजापति के साथ अन्य ग्रामीण के नाम शामिल है.

