गढ़वा: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद

केजरीवाल जी के गिरफ्तारी के विरोध में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आम आदमी पार्टी भवनाथपुर विधान सभा प्रभारी शंकर प्रिय राम चंद्रवंशी गढ़वा समहरणालय के पास अपने सभी क्रांतिकारी साथियों के साथ एक दिवसीय उपवास पर बैठे।

जिला संयोजक धर्मेंद्र सिंह ने शायराना अंदाज में कहा सरिफो की सराफत कभी कम नहीं होती, करो सोने के 100 टुकड़े पर कीमत कम नहीं होती,मोदी चाहे जितना जोर लगा ले बदनाम करने के लिए, मगर केजरीवाल की छवि कभी कम नहीं होगी।गढ़वा जिला सचिव गौतम कुमार ने क्रांतिकारी गीत जिसका बोल है – भगत सिंह इस बार ना लेना काया भारत वासी की, देश भक्ति के लिए आज भी सजा मिलेगी फांसी की। यदि जनता की बात करोगे तो दद्दार कहाओगे।बम, संब की बात छोड़ों,भाषण दिया की पकड़े जाओगे।निकला है कानून नया चुटकी बजते बंध जाओगे। न्याय अदालत की मत पूछो सीधे मुक्ति पाओगे। शासन का है हुक्म जरूरत क्या वारेंट – तलासी की, देश भक्ति के लिए आज भी सजा मिलेगी फांसी की।

शंकर प्रिय ने कहा 10 साल के अंदर आम आदमी पार्टी भारत की तीसरी सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन कर उभर चुकी है।भारतीय इतिहास में अब तक किसी भी पार्टी को यह किताब नहीं मिला है। जन हित से जुड़े अहम मुद्दे शिक्षा,स्वास्थ्य, बिजली -पानी,रोजगार, कानून व्यवस्था,महिला सुरक्षा की झलक दिल्ली,पंजाब में स्पष्ट दिखाई दे रही है। आनेवाले समय में राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी की छवि दिन दुगनी रात चौगुनी जरूर दिखेगी। आज भारती की जनता को जुमलेबाज की सरकार नहीं बल्कि कथनी और करनी पर जो खरा उतरे वही सरकार की जरूरत है।

