रमना: सौहार्द बिगाड़ने वाले मैसेज से सावधान रहने की जरूरत: अंचल निरीक्षक

ईद,रामनवमी व सरहुल पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक

रमना:थाना परिसर के प्रांगण में ईद व रामनवमी महापर्व को लेकर शांति समिति की बैठक रविवार को किया गया.मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पुलिस अंचल निरक्षक रतन कुमार सिंह ने कहा ईद,रामनवमी व सरहुल पर्व को मिलजुल कर मनाने की जरूरत है.कहा की किसी भी अफवाहों से सावधान रहने की जरूरत है.उन्होंने कहा कि खास करके नई उम्र के युवाओं के द्वारा सौहार्द बिगाड़ने वाले मैसेज फॉरवर्ड किए जाते हैं. इससे सावधान रहने की जरूरत है.वहीं प्रमुख करुणा सोनी ने कहा कि बहुत ही संयोग है की हिंदू,मुस्लिम धर्मो का महान पर्व हमसभी के बीच आया है जिसे हम सभी को मिलजुलकर मनाने की जरूरत है कहा की इसके पूर्व में भी यहां प्रत्येक त्योहार शांति और सौहार्द के साथ मनाया जाता है.हमें इसी परंपरा को कायम को बढ़ानाहै.सीओ सह बीडीओ वासुदेव राय ने कहा की हरेक पर्व को शांति व हर्षोल्लास का संदेश देता है.जिसे हम सभी को मनाने की जरूरत है.थाना प्रभारी असफाक आलम कहा की असमाजिक लोगो के द्वारा आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. कहा की इस अवसर पर गस्ति बढ़ाई जाएगी तथा किसी भी तरह की अनहोनी की तत्काल सूचना देने की अपील की ताकि इस पर तुरंत कार्रवाई की जा सके.वही 20 सूत्री उपाध्यक्ष मंसूर अंसारी,सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार,कर्णपुरा मुखिया अजीत कुमार पांडेय,टंडवा मुखिया संतोष सिंह,विधायक प्रतिनिधि रूपनारायण यादव,समाज सेवी मुकेश कुमार, बिरंची पासवान,दिलीप टाकुर, बिरेन्द्र बैठा,सुनील प्रसाद,नसरूदीन अंसारी,डाक्टर पारसनाथ,कुलदीप पासवान,केवल पासवान,अजय बैठा,सहित अन्य लोगो ने संबोधित किया.कार्यक्रम का संचालन विधायक प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह ने किया.

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!