शांति समिति कि बैठक में उपस्थित पदाधिकारी व लोग
बड़गड: ईद, सरहुल एवं रामनवमी महापर्व को लेकर बड़गड़ पुलिस पिकेट परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक कि अध्यक्षता इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने की. बैठक में ओपी अंतर्गत विभिन्न गांवों के सभी समुदाय के गणमान्य नागरिक एव स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने शांति समिति के बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आसन लोक सभा चुनाव के मद्देनजर रामनवमी , ईद एवं सरहुल पर्व को आदर्श आचार संहिता के दायरे में शांति एव सौहार्दपूर्ण तरीके से सभी लोग मिलजुल कर मनाए. उन्होंने कहा कि उपरोक्त त्योहारों के दौरान किसी भी तरह का अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. जहां कहीं भी शांति भंग होने की संभावना हो तो इसकी तत्काल सूचना पुलिस को दे, हम त्वरित करवाई के लिए कृत संकल्पित हैं. सोसल मीडिया पर किसी भी धर्म के लोगों का आस्था पर ठेस पहुंचाने वालें भाड़काऊ पोस्ट पर प्रशासन की पैनी निगाह रहेगी. सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की कोशिश करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. पिकेट प्रभारी विजय शंकर राय ने शांति समिति की बैठक में उपस्थित लोगों से अपील किया की सौहार्द पूर्ण वातावरण में त्योहार मनाए. इस मौके पर उपरोक्त लोगों के आलावे प्रमुख शांति देवी , प्रधान सहायक उपेंद्र कुमार, रवायत अंसारी, नेपाल प्रसाद , सुरेश केशरी आदि वक्ताओं ने भी शांति पूर्ण तरीके से त्यौहार को सम्पन्न करानें को लेकर अपने मंतव्य रखें. बैठक में उपरोक्त के अलावा जलील अंसारी , रामजी उरांव, दिनेश लकड़ा, रामचंद्र सिंह, विकास कुमार, प्रकाश सोनी, फिदा हुसैन, चंदन कुमार, बिरनाथ सिंह, शौकत अंसारी, परशुराम सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
