वरिष्ठ कार्यकर्ता के बदौलत ही भाजपा विश्व की सबसे बडी पार्टी: सांसद विष्णु दयाल राम

 

खरौंधी: सांसद विष्णु दयाल राम ने सोमवार को खरौंधी प्रखंड के मझिगावां पंचायत, खरौंधी पंचायत, करिवाडीह, सुंडी,राजी चन्दनी, सिसरी,अरंगी एवं कूपा पंचायत का दौरा किया. उक्त दौरे के क्रम में भाजपा के कार्यकर्ताओं, आम जनों से मुलाकात किया एवं उन्होंने अपने कार्यकाल के साथ साथ केंद्र में मोदी सरकार की योजनाओं से अवगत कराया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की 2024 आम चुनाव में मोदी जी के हाथों को मजबूत करते हुए भारत को विश्वगुरु बनाना है.उनके द्वारा त्रिदेव बूथ अध्यक्ष, पंचायत संयोजक, सह संयोजक, पंचायतों के वरिष्ठ कार्यकर्ता के बदौलत ही भाजपा विश्व की सबसे बडी पार्टी बनी हैं. माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को जनता तक पहुचाने का कार्य देवतुल्य कार्यकर्ताओं ने किया है. इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को ऋणी रहूंगा. उनके द्वारा खरौंधी बाजार में रोड शो किया गया.मौके पर उमेंद्र यादव, रामचंद्र सिंह, रामखेलावन पासवान, उपेंद्र भारती, संध्याकर विश्वकर्मा, कृष्णा प्रसाद यादव, बुधनाथ गुप्ता आदि लोग मौजूद थे

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!