नितेश तिवारी, रमकंडा(गढ़वा)

सोमवार को रमकंडा थाना के पास एक अनजान गाड़ी अचानक रुकती है. समय करीब दिन के दो बजे. उस गाड़ी में तीन से चार लोग बैठे थे. जैसे ही गाड़ी रमकंडा थाने के पास पहुंचती है तो गाड़ी से तेज आवाज आती है. गाड़ी से तेज आवाज आते ही गाड़ी में बैठे अधिकारी तेजी से वाहन से दौड़ते निकलते हैं. फिर क्या था रमकंडा थाने के पुलिसकर्मी भी सकते में पड़ जाते हैं. अनजान गाड़ी के रुकते ही अधिकारियों को देख थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह कुटिया भी भागे भागे बाहर निकलते हैं.

कौन थे वो अधिकारी, पढ़े आगे
दरअसल वाहन में बैठे अधिकारी व्यय प्रेक्षक श्री जी कन्नन (IRS) थे. सोमवार को रांची जाने के दौरान रमकंडा मेदिनीनगर मुख्य मार्ग में रमकंडा थाना के पास पहुंचे. अचानक थाना के पास पहुंचते ही उन्होंने चेक पोस्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वाहन चेकिंग से संबंधित रजिस्टर का अवलोकन किया. चेकिंग के दौरान पकड़े जाने वाले राशियों, मादक पदार्थों एवं अन्य सामग्रियों का संधारण एक अलग रजिस्टर बनाकर अनिवार्य रूप से पूर्ण जानकारी दर्ज करने का निर्देश दिया गया.वहीं रिलीज होने वाले राशियों की भी जानकारी उक्त रजिस्टर में दर्ज करने का निर्देश दिया गया.इस मौके पर तैनात दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को सघन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया.

थाना प्रभारी को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
श्री जी कन्नन ने धूप में चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच कर जवानों को देखते हुए उन्होंने रमकंडा थाना प्रभारी सुरेद्र सिंह कुटिया से वाहन जांच से संबंधित जानकारी मांगी. जांच के दौरान जवानों को धूप से बचने के लिए तत्काल टेंट लगवाने का निर्देश दिया.

जवानों के कार्य की सराहना की
थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह कुटिया ने कहा कि आब्जर्बर के वाहन में अचानक आयी तकनीकी खराबी के कारण उन्हें थाना के पास रुकना पड़ा. उन्होंने बताया कि कड़ी धूप में भी जवानों की ओर से वाहन चेकिंग करता देख उन्होंने जवानों के कार्यों की सराहना की.














