महिला की मौत होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सुंडिपुर मझिआंव मार्ग को जाम कर दिया
कांडी: प्रखंड के राणाडीह में एक ट्रैक्टर के धक्के से कइल पासवान की पत्नी चंद्रावती की मौत हो गयी. इस घटना में एक बच्ची भी घायल हुई है. ट्रैक्टर की स्पीड इतना अधिका था कि महिला को टक्कर मारते हुए ट्रैक्टर एक घर के जाकर घुस गया. घर के अलावे बिजली का खंभा भी क्षतिग्रस्त हुआ है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सुंडिपुर मझिआंव मार्ग को जाम कर दिया. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम व पुलिस इंस्पेक्टर गुलाब सिंह हुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं ग्रामीण मुआवजे के साथ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इधर पुलिस ने चालक महेंद्र कोरवा व एक अन्य सवार गोरख कोरवा को हिरासत में रखा है. दोनों नशे में धुत बताए जा रहे हैं.
आज 8 मई- गढ़वा, पलामु झारखंड की मुख्य खबरें-फटाफट- click here
जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह ईट लोड कर जा रहे एक ट्रैक्टर ने महिला को टक्कर मार दी. इस घटना में उसकी मौत गयी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर रखा है.

आज 8 मई- गढ़वा, पलामु झारखंड की मुख्य खबरें-फटाफट- click here
