रंका में इंडिया गठबंधन की चुनावी सभा, बोले तेजस्वी: एक करोड़ लोगों को नॉकरी।
यहां क्लिक करें: साहेबगंज में टूट गया JMM का चुनावी मंच
रंका: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 400 पार सीटें जीत कर संविधान को खत्म करना चाहते हैं. जनता अब जाग चुकी है. यह मनसूबा कुछ काम नहीं करेगी. तेजस्वी यादव ने यहां इंडिया महागठबंधन के राजद प्रत्याशी ममता भुइयां के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही.
रंका में इस हेलीकॉप्टर से पहुंचे तेजस्वी: देखें वीडियो-क्लिक करें
400 सीटें जीतकर संविधान बदलना चाहती है
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 400 पार सीटें जीत कर संविधान खत्म करना चाहते हैं. उनकी मनसूबा को सफल नहीं होने देना है. उन्होंने कहा केंद्र में सरकार बदलने का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि यदि इंडिया महागठबंधन की सरकार केंद्र में बनती है तो एक करोड़ पढ़े – लिखे युवाओं को नौकरी दी जाएगी. किसानों का आय दुगना करेंगे. गरीब बहनों को 8333 रुपए प्रति महीने मिलेगा.
10 वर्षों में पलामु-गढ़वा को कुछ नही मिला
उन्होंने कहा कि 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी जी ने गढ़वा – पलामू को कुछ नहीं दिया. गरीबी, बेरोजगारी, पलायन रुकी नहीं. न ही सिंचाई की व्यवस्था और न ही कारखाना खुली. कहा कि प्रधानमंत्री ने किसान, मजदूर तथा गरीब जनता के लिए कुछ नहीं किया. अब हिसाब मांगने का समय आ गया है. आम जनता हिसाब लें. कहा कि झारखंड में गठबंधन की सरकार को गिराने की कोशिश कर रहे थे. केंद्र सरकार तानाशाह लाकर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल के अंदर कर दिए. कहा कि बिहार में भाजपा का सफाया हो चुका है. अब झारखंड की बारी है. सबको मिलकर भाजपा को उखाड़ने का काम करेंगे. कहा हम बिहारी व झारखंडी हैं, गुजरातियों से डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि बिहार में सीएम चाचा को हाई लाईटेड कर दिए हैं. उन्होंने ममता भुइयां को जीता कर लालू प्रसाद यादव, राहुल गांधी, हेमंत सोरेन के हाथों को मजबूत करने की बात कही है.
किसानों की आय दोगुना नही हुआ
वीआईपी पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी ने कहा कि भाजपा के पीछे आरएसएस है. जो हमारे हाथ से छुए हुए पानी नहीं पीते हैं. नफरत फैलाते हैं. क्या हमें ऐसी सरकार चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी झुठ बोलते हैं. किसानों की आय दुगना करने की वायदे की थी. लेकिन आज नहीं हुआ. कहा कि भाजपा 400 सीटें लाकर आरक्षण खत्म करना चाहती है. भाजपा को पैसों पर घमंड करती है. पैसे की घमंड को तोड़ना होगा. कहा कि हेमंत सोरेन भाजपा से मजबूती से लड़ाई लड़े. विरोध करने पर जेल में डाल दिया गया. उन्होंने 13 मई को होने जा रहा मतदान में राजद प्रत्याशी ममता भुइयां को लालटेन छाप में बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाने की बात कही.
सांसद नही चुनना है, संविधान बचाना है: मंत्री
झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि सांसद नहीं चुनना है. संविधान बचाना है. मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि भाजपा पूंजिपतियों की पोषक है. जो लोकतंत्र को समाप्त करने की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह की बात नहीं मानी तो जेल में डाल दिया गया. जनता इसे करारा जवाब देगी. प्रत्याशी ममता भुइयां ने कहा कि 10 वर्षों में पलामू की समस्या को दिल्ली तक नहीं पहुंचाने का काम किया. उन्होंने पलामू को विकास करने के लिए एक बार मौका देने की मांग की. इसके अलावा सपा के रंजन यादव ने भी संबोधित कर ममता भुइयां के लिए वोट मांगी.
मंच पर ये थे उपस्थित
इस मौके पर गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव, वीआईपी पार्टी के मंदीप मल्लाह, राजद जिलाध्यक्ष सुरज कुमार सिंह, झामुमो जिला अध्यक्ष तनवीर आलम, कांग्रेस जिलाध्यक्ष उबैदुल्लाह अंसारी, डा यासीन अंसारी, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष नितेश कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह, माले नेत्री सुषमा मेहता, विधायक प्रतिनिधि अनिल कुमार, शत्रुघ्न चंद्रवंशी, देवेंद्रनाथ तिवारी, आशीष कुमार गुप्ता, रौशन पाठक, धर्मेंद्र कुमार पाठक, मो अलीम, मो इसराफिल, शाह मोहम्मद खान अन्य उपस्थित थे.
