लोकसभा चुनाव की तैयारियों से जुड़े विषय पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त ने समाहरणालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को दी जानकारी
गढ़वा: समाहरणालय स्थित सभागार में शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त शेखर जमुआर एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय द्वारा लोकसभा आम चुनाव 2024 की तैयारी के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 में गढ़वा जिला के 80-गढ़वा एवं 81-भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 8 लाख 54 हजार 370 मतदाता हैं।गढ़वा जिलान्तर्गत 13 मई को 07:00 बजे पूर्वा0 से 05:00 बजे अप० तक मतदान की अवधि निर्धारित है। उक्त के आलोक में 80-गढ़वा एवं 81-भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान दल, सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी एवं माइक्रो ऑब्जर्वर्स को दिनांक 12 मई को श्री नामधारी महाविद्यालय गढवा से डिस्पैच किया जायेगा, जहाँ से पर्याप्त सुरक्षा के साथ सभी दल अपने-अपने मतदान केन्द्रों हेतु प्रस्थान करेंगे। कुछ मतदान केंद्रों पर आज भी पोलिंग पार्टी को भेजा गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के तहत आज शाम 5:00 बजे के बाद से जिले में सभी चुनाव प्रचार थम जाएगा।
11 मई: झारखंड की मुख्य खबरे फटाफट: click here
