चटकमान में दो बाइक की टक्कर, रमकंडा का युवक घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज

रमकंडा: रमकंडा प्रखण्ड के चेटे पंचायत के टेढ़ा कहुआ गांव निवासी संजू कुमार रवि 32 वर्ष मंगलवार को रंका रमकंडा गढ़वा मुख्य मार्ग में चटकमान के समीप हुई दो मोटरसाइकिल की टक्कर के बाद वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना के बाद उसे ईलाज के लिए 108 एम्बुलेंस के सहारे रंका सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहाँ फिलहाल उसका उपचार जारी हैं।घटना के संबंध में बताया गया कि संजू कुमार रवि अपने बाइक से अपने ससुराल रंका जा रहा था।इसी बीच चटकमान के पास सामने से आ रही बाइक से सीधे टक्कर हो गई । जिसके बाद वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

14 मई: झारखंड की बड़ी खबरें: फटाफट- click here












