रमकंडा में आराम कर रहे थे चार वर्दीधारी नक्सली, गढ़वा पुलिस!
ठोंगा पानी में आराम कर रहे थे चार वर्दीधारी नक्सली, गढ़वा पुलिस ने दबोचा

मुकेश तिवारी, रमकंडा
शुक्रवार की सुबह में गढ़वा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर जिले के सुदूरवर्ती रमकंडा थाना क्षेत्र के हरहे गांव के ठोंगापानी जंगल से पुलिस ने वर्दीधारी चार नक्सलियों को दबोचने में सफलता पायी है. जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर रमकंडा और रंका पुलिस ने संयुक्त रूप से मिलकर यह कार्रवाई की है. बताया गया कि गुरुवार की रात रमकंडा के हरहे क्षेत्र में नक्सलियों की वर्दी में चार नक्सली पहुंचे थे. ग्रामीणों ने बताया कि सुबह होने पर नक्सलियों ने हाठु नदी में बेख़ौफ़ होकर नहाया. इसके बाद वे रमकंडा की सीमा पर स्थित रंका के गासेदाग में लगाये गये माइंस की ओर गये थे. ग्रामीणों ने बताया कि माइंस की ओर से लौटने के बाद नक्सली दिन में ही बेख़ौफ़ होकर हरहे गांव के रास्ते आगे जा रहे थे. ठोंगा पानी के जंगल में पहुंचने के बाद वे सभी आराम करने लगे. इसी बीच पुलिस ने सभी नक्सलियों को चारों तरफ से घेर लिया. अचानक पुलिस से घिरा पाकर नक्सलियों ने कोई फायरिंग नहीं की. बल्कि चारो नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया. सरेंडर किये जाने के बाद पुलिस ने उनके हाथ बांधकर उनसे पूछताछ की और सभी को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि उक्त नक्सली मझिआंव क्षेत्र के रहनेवाले हैं. इस घटना के बाद रमकंडा क्षेत्र में चौक-चौराहों पर इसकी खूब चर्चा हो रही है. ग्रामीणों को आशंका है कि ये नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश के कारण ही इस इलाके में पहुंचे होंगे. इधर पुलिस की इस कार्रवाई के बाद घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यद्यपि नक्सली किस उद्देश्य से इस क्षेत्र में पहुंचे थे, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.
गढ़वा पलामु की बड़ी खबरें: click here
नक्सली ही हैं, अभी स्पष्ट नहीं कह सकते : एसडीपीओइस संबंध में पूछे जाने पर रंका अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोहित रंजन सिंह ने कहा कि पकड़े गये सभी नक्सली ही हैं, अभी स्पष्ट नहीं कह सकते. समुचित पूछताछ के बाद ही इस संबंध में स्पष्ट कहा जा सकता है.
