तीखे मोड़ पर तेज रफ्तार बोलेरो पलटी, छह लोग घायल
खरौंधी: थाना अंतर्गत सुंडी पंचायत के सोन तटीय क्षेत्र चंदना मुख्य पथ पर तीखी मोड़ पर एक बोलेरो तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे बोलरो पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वही दो अन्य लोगो को हल्की चोट आई है. ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया.
प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार जोगियाबीर छाताकुड से आधा दर्जन लोग केतार के अजय मेहता के बोलरों से बिहार जिला रोहतास के सारोदाग गए थे. सुबह सभी लोग सारोदाग से वापस खोखा गांव होते हुए घर लौट रहे थे. तेज रफ्तार में होने की वजह से चंदना में तीखी मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलटकर पास के एक पेड़ में टकरा गई. बोलेरो के पलटने की आवाज सुनकर दर्जनों स्थानीय ग्रामीणों दौड़े.बोलेरो में फंसे लोगो को बोलेरों से बाहर निकाला. साथ ही तत्काल सभी घायलों को इलाज के लिए भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा. बोलेरो पलटने से 6 लोग घायल हो गए है. जिसमे चार लोगो का स्थिति गंभीर है. साथ ही ग्रामीणों ने बताया यूपी बॉर्डर खोखा से केतार तक की अच्छी सड़क है. जिससे इस सड़क पर चलने वाले वाहन को चालक तेज गति में चलाते है. जिससे अकसर तीखी मोड़ पर वाहन अनियंत्रित होकर पलट जाती है.
अब तक कई बार इस मोड़ पर वाहन पलट गई है.
इसे भी पढ़े: लोटो गांव के पास सड़क हादसा, एक कि मौत
Video: झारखंड की बड़ी खबरें- फटाफट
