हाइलाइट्स
यूपी के मऊ में पहला मामला जहां ध्वनि प्रदूषण तुरंत जेल भेजा गया.
मस्जिद पर लगा था लाउडस्पीकर, संचालक व मौलवी समेत 3 को जेल.
अभिषेक राय/मऊ. यूपी के जनपद मऊ में भी एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां अनधिकृत रूप से लगाए गए लाउड स्पीकरों को पर्यावरण संरक्षण, ध्वनि प्रदूषण फैलाने से रोकने के लिए तमाम धार्मिक स्थलों से उतरवाया जा रहा है. एक ओर जहां उत्तर प्रदेश के कई सारे मंदिर और मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारे गए हैं, वहीं मऊ थाना दक्षिण टोला अंतर्गत एक मामला ऐसा आया है जहां पर, मस्जिद से दो लाउडस्पीकर उतारे गए एवं उसका संरक्षण करने वाले तीन लोगों को तत्काल ही जेल भेज दिया गया.
बताया जा जरा है कि गत 16 दिसंबर 2023 को सुबह में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मोहल्ला मिर्जा मेहंदी अहले हदीस मस्जिद पर लगाए गए दो लाउड स्पीकर को उतरवाया गया. उसकी संरक्षण करने वाले तीन व्यक्तियों के विरुद्ध केस पंजीकृत कराया गया और सभी को पकड़कर थाने पर लाया गया. पुलिस इंस्पेक्टर आर के सिंह के अनुसार, इनसे कड़ाई से पूछताछ के बाद जेल भेज देने की कार्रवाई की गई है. खास बात यह कि ये पूरी कार्रवाई बेहद जल्दी में की गई, जो चर्चा में है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश की मऊ पुलिस लगातार धार्मिक स्थलों पर अवैध लाउड स्पीकरों के अभियान चला रही है. किसी तरह की अप्रिय घटना न हो इसको लेकर सुबह पुलिस बल के साथ गश्त पर थी. इसी क्रम में तभी एक मस्जिद में लाउडस्पीकर से अजान हो रहा था और पुलिस की निगाह इस पर चली गई. पूरे मामले की जांच में पता चला कि वहां पर ध्वनि प्रदूषण फैलाया जा रहा था.
इस मामले के सामने आने के बाद थाना दक्षिण टोला इंचार्ज और उनके पुलिस पर के द्वारा लाउडस्पीकर को अपने कब्जे में लिया गया. इन पर मुकदमा दर्ज करके तुरंत तीन लोगों को जेल भेजने का काम किया है. इसमें खुद ही शिकायत करता थाना अध्यक्ष फिर लिखने वाले थाना अध्यक्ष और जेल भेजने वाले भी थाना अध्यक्ष हैं. इनका दावा है कि हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेश को तुरंत पालन कराया गया.
.
Tags: Mau Crime News, Mau news
FIRST PUBLISHED : December 26, 2023, 17:44 IST
