सड़क, एक्सप्रेसवे और हाईवे पर गाड़ी चलाते वक्त कितने मीटर का रखना चाहिए गैप, क्या कहता है नियम

नई दिल्ली. नए साल से पहले दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का जबरदस्त प्रकोप चल रहा है. मौसम में आए बदलाव का असर यातायात व्यवस्था पर भी पड़ने लगा है. विमान से लेकर ट्रेनें भी रद्द हो रही हैं. सड़कों पर खासकर हाईवे और एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां आपस में ही टकरा रही है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे नॉर्थ इंडिया पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हमाचल प्रदेश में अगले कुछ दिनों में विजिबिलिटी शून्य तक जा सकती है. इन जगहों पर सुबह 9-10 बजे तक विजिबिलीटी 50 से 100 मीटर तक आ गई है. ऐसे में गाड़ी चलाते वक्त दो गाड़ियों में गैप का ध्यान रखना इस मौसम में बहुत जरूरी है.

आप एक्सप्रेसवे और हाईवे पर गाड़ी चलाते वक्त अगर सतर्कता नहीं बरतते हैं तो यह समय आपके लिए और खतरनाक साबित हो सकता है. क्योंकि, आप पति-पत्नी और बच्चों के साथ नए साल का जश्न मनाने शिमला, नैनीताल, मनाली सड़क रास्ते में भी जा रहे होंगे. एक तो घना कोहरा ऊपर से गाड़ियों का काफिला आपको एक्सप्रेसवे पर मुसीबत में डाल सकता है. खासकर इस मौसम में राजमार्गों पर घने कोहरे और ठंड के कारण दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में आप इस मौसम में दो गाड़ियों के बीच तय मानक 70 मीटर से बढ़ाकर 100 मीटर का दूरी रखें.

ideal gap between two vehicles in exoressway, How much distance should you keep between two moving vehicles, How distance between two going cars, What should be the minimum distance between two vehicles running on a highway, What is the minimum distance between vehicles,

गाड़ी चलाते वक्त दो गाड़ियों में गैप का ध्यान रखना इस मौसम में बहुत जरूरी है.

हाईवे पर गाड़ी चलाते वक्त कितने मीटर का रखें गैप
ट्रांसपोर्ट प्लानिंग एंड पॉलिसी मामलों के जानकार गीतम तिवारी न्यूज 18 हिंदी से बात करते हुए कहती हैं, देखिए अच्छी ड्राइविंग और सतर्क ड्राइवर को सामने वाले गाड़ी के साथ न्यूनतम 2 सेकंड गैप रखना चाहिए. जैसे आपकी गाड़ी की स्पीड 80 किमी प्रतिघंटा है तो उसमें आपके और सामने वाली गाड़ी के बीच कम से कम 50 मीटर का गैप होना चाहिए. अगर आपकी स्पीड ज्यादा होगी तो आपको डिस्टेंस ज्यादा चाहिए. क्योंकि, 2 सेंकड स्पीड आप ज्यादा स्पीड में जल्दी कवर लेंगे. इसलिए ठंड के मौसम में कम विजिबिलिटि में आपको गैप और दूरी दोनों ज्यादा रखनी चाहिए. यदि वाहन तेजी से भाग रहा है तो यह दूरी अपेक्षाकृत और बड़ी होनी चाहिए. यदि आप धीरे-धीरे गाड़ी चला रहे हैं तो यह गैप कम भी रहेगा तो ज्यादा अंतर नहीं पड़ता है, क्योंकि सामने वाला ब्रैक मारता है तो आपके पास भी ब्रैक मारने का पर्याप्त समय रहेगा.’

क्या कहते हैं ट्रांसपोर्ट के जानकार
मोटर ट्रांसपोर्ट के एक अन्य जानकार राहुल कुमार कहते हैं, ‘घने कोहरे और धूंध में गाड़ी की स्पीड 40 से ज्यादा नहीं रखनी चाहिए. खासकर रात और सुबह के वक्त गाड़ियों की स्पीड 30-40 किमी प्रति घंटा से अधिक नहीं होनी चाहिए. अगर दृश्यता कम है या नहीं के बराबर है तो गाड़ी सड़क पर चलाने से अच्छा है कहीं रुक जाएं. दोपहिया वाहनों की स्पीड भी 30 से 40 किमी के बीच ही होनी चाहिए. वहीं, एक्सप्रेसवे और हाईवे पर मालवाहक या व्यावसायिक वाहनों के साथ-साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट गाड़ियों की स्पीड भी विजिबिलिटी कम होने पर 30-40 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इससे खुद तो दुर्घटनाग्रस्त होंगे ही दूसरों के जान के साथ भी आप खिलवाड़ करेंगे.’

ideal gap between two vehicles in exoressway, How much distance should you keep between two moving vehicles, How distance between two going cars, What should be the minimum distance between two vehicles running on a highway, What is the minimum distance between vehicles,

घने कोहरे और धूंध में गाड़ी की स्पीड 40 से ज्यादा नहीं रखनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: UP News: क्या 15 दिन बाद कट जाएगा आपके घर का बिजली कनेक्शन? नए आदेश से मचा हड़कंप

कुलमिलाकर दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक घना कोहरा छाने की आशंका है. मौसम विभाग ने इसके लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है. इस अलर्ट के बाद सड़क से लेकर आसमान तक यातायात व्यवस्था प्रभावित हो जाएगी. इसका असर सड़क, रेल और हवाई यातायात पर अगले कुछ दिनों तक दिखाई देगी.

Tags: Delhi-Mumbai Expressway, Highway, Passenger Vehicles, Traffic rules

Source link

Garhwa Dayri
Author: Garhwa Dayri

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!