भारत क्यों आईं, अब कहां रहना है और क्या है फ्यूचर प्लान? नसरुल्लाह की अंजू ने इंटरव्यू में बताया सबकुछ

नई दिल्ली: भारत से पाकिस्तान जाकर अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से निकाह रचाने वाली अंजू उर्फ फातिमा ने कहा कि वह अपने बच्चों के लिए भारत आई हैं. सीमा हैदर की तरह ही प्यार की खातिर देश की सीमा लांघने वाली अंजू ने बताया कि वह न तो भारत में रहना चाहती है और न ही पाकिस्तान में, वह नसरुल्लाह के साथ दुबई में रहना चाहती है.

अंजू ने न्यूज18 इंडिया के साथ बातचीत में अपना फ्यूचर प्लान बताया और साफ शब्दों में कहा कि पाकिस्तान उनका प्यार है. इतना ही नहीं, इंटरव्यू के दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि उनका नसरुल्लाह के साथ निकाह हुआ है. तो चलिए सवाल-जवाब में जानते हैं अंजू ने इंटरव्यू में क्या-क्या कहा.

पाकिस्तान से भारत वापस आई अंजू उर्फ फातिमा का पूरा इंटरव्यू

सवाल: आपको अंजू या फातिमा किस नाम से बुलाया जाए
जवाब: मुझे अंजू भी कहते हैं. मुझे फातिमा भी कहते हैं. मेरी यहां पहचान अंजू के नाम से है. मेरे दोनों नाम हैं. आप को जो अच्छा लगे वो बोल सकते हैं.

सवाल: लेकिन आपको किस नाम से बुलाया जाए?
जवाब: अंजू

सवाल: अंजू पाकिस्तान गई तो बहुत सवाल हुए अब भारत वापस आई थी भी बहुत सवाल है, क्या पाकिस्तान वापस जाना है या भारत में ही रहना है.
जवाब: भारत मेरी अपनी जमीन है. भारत मेरी मां की तरह है और पाकिस्तान मेरा प्यार है. प्यार भी उतना ही पसद आता है, जितनी मां पसंद आती है.

सवाल: प्यार से क्या आप नसरुल्लाह की बात कर रही हैं या पाकिस्तान से प्यार मतलब नसरूल्लाह से प्यार
जवाब: जी हां, उनकी ही महोब्बत है, जिससे पाकिस्तान गई थी वो भी है.

सवाल: अंजू वापस क्यों आई?
जवाब: मेरा जो प्लान था, मुझे वापस आना ही था. इस प्लान के साथ ही गई थी.

सवाल: क्या आप घर पर बताकर गई थी?
जवाब: आपकी बात सही है. मैं इंडिपेंडेंट हूं, मैं काम कर रही थी. अपने बच्चों को पाल रही थी. अपने निर्णय खुद लेती थी. पति के साथ रिश्ते सही नहीं थे. इसलिए मुझे नहीं लगा पति से पूछना चाहिए. अपने बच्चों के लिए मुझे लगा कि मैं जाऊंगी. यही मुझे ठीक लगा.

सवाल: क्या पाकिस्तान से आपको प्यार मिला?
जवाब: जो समय वहा रहा वो बहुत अच्छा रहा. बहुत प्यार मिला लोगों से.

सवाल: क्या आपने तय किया था वापस आना है?
जवाब: मुझे वापस आना ही था. मैं ऐसे ही नहीं गई थी. मुझे वापस आना ही था. बच्चों के लिए तो वापस आना ही था.

सवाल: क्या आपके बच्चों जानते थे कि आप जा रही हैं? बच्चों में भी हमने दर्द देखा
जवाब: जो माहौल बन गया था उसकी वजह से बच्चों एसे हो गए थे. बेटी से मैं बहुत फ्रैंक हूं. उनको पता था. मैंने सबको इसलिए नहीं बताया क्योंकि पाकिस्तान के नाम पर कोई मुझे जाने नहीं देता.

सवाल: सीमा हैदर पाकिस्तान से अपने बच्चों के साथ आईं. क्या आप बच्चों को लेकर पाकिस्तान जाना चाहती हैं?
जवाब: मैं उनको यहां बुलाऊंगी. बच्चों को लिए जो अच्छा होगा वो करेंगे. बच्चें इस चीज के लिए तैयार हैं, जो बच्चों की ठीक लगेगा वो करेंगे. बच्चों को रहना है, इसलिए फैसला भी वही करेंगे.

सवाल: क्या नसरुल्लाह के साथ निकाह हुआ है?
जवाब: नसरुल्लाह के साथ मेरा निकाह हुआ है.

सवाल: क्या आपने तलाक लिया है?
जवाब: कोई तलाक नहीं हुआ था. कानून के बारे में पता नहीं था, उसके लिए ही आए हैं. जो बच्चों के लिए अच्छा होगा वो करेंगे. नसरुल्लाह भी जल्द आएंगे. जब में यहां आई तो वो बहुत परेशान थे, उनको एक ही बात बोली कि जो भी है, मैं उसका सामना करूंगी.

सवाल: क्या परिवार को पता था इसके बारे में?
जवाब: परिवार को पता था, परिवार से इस मामले को उतना गंभीर नहीं लिया.

सवाल: बच्चे आपको कैसे मिले, पिता ने कहा था बच्चे को नहीं सौंपेंगे?
जवाब: बच्चे मेरी मां के पास रहते हैं. मुझे विश्वास था कि बच्चे आते ही घुलमिल गए. उनसे मेरी मुलाकात नहीं हुई है, लेकिन फोन पर बात हुई है. पहले वो यहां आएंगे, फिर उसके बाद निर्णय लेंगे. बच्चे समझदार हैं और उस हिसाब से निर्णय होगा.

सवाल: अगर आपको जाना हुआ तो, क्या आप पाकिस्तान जाएंगे?
जवाब: ऐसा नहीं होगा. ऐसा भी हो सकता है कि हम किसी तीसरे देश में रहें. पाकिस्तान और भारत के अलावा हम दुबई जा सकते है. इसका फैसला उनके आने के बाद लेंगे.

सवाल: सीमा तो भारत आई है, आप क्या पाकिस्तान जाएंगी?
जवाब: वो भाग कर आई है. मैं भाग कर नहीं गई. मुझे पहले दिन से पता था कि मुझे वापस आना है.

सवाल: यहां तो शादी के लिए कानून है…
जवाब: वो आएंगे तो इस पर चर्चा करेंगे. मुझे यहां कि समझा जाए. मैंने कानून नहीं तोड़ा है, उनके साथ तलाक नहीं लिया है. मुझे कोई अफसोस नहीं. मैं वापस आई हूं, लेकिन जो गलत तरह से आई है उसके लिए क्या बोले.

Tags: India news, Pakistan news, Rajasthan news, Seema Haider

Source link

Garhwa Dayri
Author: Garhwa Dayri

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!