रमकंडा के बिचला टोला स्थित दुर्गा मंदिर में पुजारी आवास निर्माण को लेकर हरहे पंचायत के मुखिया श्रवण कमलापुरी को अध्यक्ष बनाया गया.

वहीं राजू रंजन पाण्डेय को सचिव, सुरेश प्रसाद सोनी को कोषाध्यक्ष बनाया गया है.

बिचला टोला मोड़ पर बिनोद टेंट हाउस के आवास पर आयोजित सनातनीयों की बैठक में सर्वसहमति से यह निर्णय लिया गया.

जानकारी देते हुए मुखिया प्रतिनिधि सह सचिव राजू रंजन पांडेय ने बताया की दुर्गा बाड़ी मंदिर में पुजारी आवास का कार्य कई महीनो से पेंडिंग पड़ा हुआ है.

इसके कारण मंदिर के पुजारी को रहने में काफी परेशानी हो रही है. बताया की आम लोगों के सहयोग से आवास का निर्माण का काम शुरू किया जायेगा.

बैठक के दौरान समाजसेवी श्रवण प्रसाद उर्फ़ गोरख साव,

केदार साव, लाला प्रसाद, राजू कुमार, अमित कुमार, मनोज प्रसाद,

सतेन्द्र प्रसाद समेत कई लोग उपस्थित थे


