हरहे में शिव गुरु परिचर्चा कार्यक्रम का हुआ आयोजन
गढ़वा जिले के रमकंडा प्रखण्ड के हरहे गांव में सोमवार को प्रखण्ड स्तरीय एक दिवसीय शिव गुरु परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पंचायत के मुखिया श्रवण प्रसाद कमलापुरी एवं अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण व श्रद्धालु उपस्थित रहे। परिचर्चा के दौरान वक्ताओं ने भगवान शिव को गुरु स्वरूप मानते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भगवान शिव ज्ञान, तपस्या और त्याग के प्रतीक हैं, जिनका जीवन मानव समाज के लिए अनुकरणीय है।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से भगवान शिव को गुरु स्वीकार करते हुए समाज में शांति, भाईचारा और सद्भावना बनाए रखने का संकल्प लिया।

अंत में आयोजन समिति की ओर से सभी अतिथियों व ग्रामीणों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया और भविष्य में भी ऐसे आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही गई। मोके पर राधिका देवी,उमेश लाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

