रमकंडा-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर हादसा, तीन लोग गंभीर रूप से घायल
रमकंडा: रमकंडा-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर बिराजपुर गांव के समीप मंगलवार को हुए सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों में भंडरिया प्रखंड के रोदो गांव निवासी बृच्छ लोहरा का पुत्र गोपाल लोहरा (55 वर्ष),भंडरिया प्रखण्ड के सिंजो गांव निवासी दशरथ लोहरा और बाबूलाल सिंह का नाम शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर रोदो से सिंजो जा रहे थे. इसी दौरान बिराजपुर गांव के पास अचानक सड़क पर कुत्ता आ जाने से बाइक अनियंत्रित हो गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
तेज रफ्तार में हुई इस दुर्घटना में तीनों सवार सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. डॉक्टरों के अनुसार घायलों में गोपाल लोहरा की हालत नाजुक बनी हुई है, जबकि दसरथ लोहरा और बाबूलाल सिंह को भी गंभीर चोटें आई हैं.
