भवनाथपुर में पति-पत्नी विवाद ने ली पत्नी की जान, पति ने भी खाया कीटनाशक पदार्थ
भवनाथपुर: भवनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंदुरिया टाउनशिप में बुधवार की दोपहर करीब 3बजे एक दर्दनाक घटना घटी. आपसी विवाद में पति ने पत्नी की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी पति ने भी कीटनाशक पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया.
जानकारी के अनुसार भवनाथपुर के टाउनशिप आवासीय परिसर में झोपड़ी बनाकर रह रहे संजय डोम (पिता स्व. रामनाथ डोम) का अपनी पत्नी रेशमा देवी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि संजय ने पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी.
पड़ोसियों की मदद से गंभीर रूप से घायल रेशमा देवी को ईलाज के लिए भवनाथपुर सीएचसी ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इधर घटना के बाद संजय डोम ने भी कीटनाषक पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया।जिसे भवनाथपुर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए गढ़वा रेफर कर दिया गया.मृतका रेशमा देवी अपने पीछे तीन मासूम बच्चों को छोड़ गई हैं.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच और कागजी कार्रवाई में जुट गई है. हालाकि इधर घटना के बाद सास-दामाद के बीच प्रेम संबंध के बात कही जा रही है.
बताया जाता है की कुछ माह पूर्व दोनों ने शादी भी कर ली थी. वह ओबरा में दामाद के साथ रह रही थी और दो दिन पहले ही भवनाथपुर लौटी थी. इसी को लेकर पति संजय डोम नाराज चल रहा था।घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
