किसानों के लिए खुशखबरी: भंडरिया समेत यहां के किसानो को कल मिलेगा यूरिया, उपायुक्त ने पोस्ट किया शेयर
रमकंडा: यूरिया की किल्लत से परेशान किसानों को राहत देने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. उपायुक्त लगातार इसकी मोनिटरिंग भी कर रहे हैं.
फेसबुक पर पोस्ट शेयर कर बुधवार को उन्होंने बताया है की गुरुवार को गढ़वा जिले के भंडरिया समेत अन्य प्रखंडों में किसानों के लिए यूरिया उपलब्ध हो जायेगा.
उन्होंने बताया है की गढ़वा जिला प्रशासन ने किसानों की सुविधा को देखते हुए कल यानी गुरूवार को जिले के कई प्रखंडों में यूरिया खाद उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है.
बताया कि चिनिया, गढ़वा, रंका, मझीआँव, कांडी, बड़गड़, भंडरिया, चिरौंजिया मोर, मेराल, डंडई, बरडीहा, सगमा और केतार प्रखंडों में किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध रहेगा.
कहा की प्रशासन का मकसद है कि हर किसान को समय पर खाद मिले। सभी किसानों से अनुरोध है कि वे केंद्र से केवल एक बैग खाद ही लें, ताकि सभी किसानों को इसका लाभ मिल सके। आने वाले दिनों में भी प्रशासन इसी तरह खाद की व्यवस्था करता रहेगा।
दिक्कत होने पर बीडीओ से संपर्क करें
उन्होंने कहा की अगर किसी किसान को कोई दिक्कत आती है तो वे तुरंत संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं
गढ़वा पलामू लातेहार की टॉप ख़बरें click here
