गढ़वा से बड़ी खबर : अबुआ, जनमन और प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर आया बड़ा अपडेट, जान लें खाते में कब तक आयेंगे पैसे
अबुआ आवास की राशि सितंबर में मिलने की उम्मीद, प्रधानमंत्री आवास और जनमन आवास पर संशय

गढ़वा: गढ़वा जिले से आवास योजनाओं के लाभुकों के लिए बड़ी जानकारी सामने आई है। अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास और प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना की राशि विभाग के पास उपलब्ध नहीं है। ऐसे में लाभुकों के बैंक खातों में फिलहाल पैसे नहीं भेजे जा रहे हैं।

पिछले कई दिनों से लाभुक प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने साफ कहा है कि फिलहाल विभाग के पास फंड नहीं है।

सितंबर में आ सकती है राशि

अबुआ आवास योजना के तहत सितंबर माह में राशि आने की उम्मीद जताई गई है।

वहीं प्रधानमंत्री आवास और प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना की राशि को लेकर कोई अपडेट विभाग ने नहीं दिया है।

लाभुकों से अपील

विभागीय अधिकारियों ने कहा है कि लाभुक परेशान न हों। जैसे ही फंड उपलब्ध होगा, राशि सीधे उनके खातों में भेज दी जाएगी।


आवास बनाकर पैसे के इन्तजार में लाभुक

आपको बता दें गढ़वा जिले में आवास योजनावों के लाभुक विभाग की ओर से मिले पैसे के हिसाब से लगभग आवास बना दिया है. अब अगली क़िस्त को लेकर इन्तजार में हैं ताकि पैसे मिलने के बाद आवास निर्माण योजना का काम को आगे बढाया जा सके.



















