गढ़वा: डीसी का आदेश ठंडे बस्ते में – बिना हेलमेट वालों को मिल रहा पेट्रोल, पंप संचालक पर उठे सवाल
गढ़वा: उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने “नो हेलमेट – नो पेट्रोल” नियम लागू करने का आदेश दिया था। लेकिन इसका असर पहले ही दिन फीका पड़ गया. रमकंडा प्रखंड के लाल एंड लाल संस पेट्रोल पंप पर मंगलवार को बिना हेलमेट बाइक चालकों को खुलेआम पेट्रोल दिया गया।

सोमवार को हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीसी ने साफ कहा था – “बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलेगा, उल्लंघन करने वाले पंप संचालक पर भी कार्रवाई होगी। डीसी ने सभी पंपों में सीसीटीवी लगाने और बिना हेलमेट वालों की तस्वीर परिवहन विभाग को भेजने का निर्देश भी दिया था।


कल्याणपुर पंप संचालक प्रदीप कुमार बोले – “हमें प्रशासनिक स्तर पर आदेश की जानकारी ही नहीं थी।”

पिपरा पंप संचालक अमरेंद्र पांडेय ने कहा – “लोग बिना हेलमेट पेट्रोल देने से मना करने पर झगड़ा करने लगते हैं। सुरक्षा मिले तो हम नियम का पालन करेंगे।”


पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने कहा कि यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए गश्ती और निगरानी बढ़ाई जाएगी।

बिना हेलमेट गाड़ी चलाना, सीट बेल्ट का उपयोग न करना और नशे में गाड़ी चलाना – इन सब पर कड़ी कार्रवाई होगी।



