भंडरिया में खेलो झारखंड 2025-26 प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ, एथलेटिक्स स्पर्धा में सैकड़ों छात्र-छात्राएं हुए शामिल
संतोष वर्मा, भंडरिया: प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू हाई स्कूल भंडरिया मैदान में सोमवार से खेलो झारखंड 2025-26 के अंतर्गत दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत हुई।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य हीरवंती देवी और विशिष्ट अतिथि उप प्रमुख श्रद्धा देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि रूप निरंजन सिंहा, विधायक प्रतिनिधि बिरझू सिंह, विद्यालय के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार पाल, बीपीएम रवि कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

एथलेटिक्स की धूम

पहले दिन एथलेटिक्स से संबंधित प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इसमें अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग के बालक-बालिकाओं ने भाग लिया।
स्पर्धाओं में शामिल रहे:

100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 600 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर और 3000 मीटर दौड़, गोला फेंक, भाला फेंक, लॉन्ग जंप, हाई जंप

दूसरे दिन होंगे टीम गेम्स

मंगलवार को प्रतियोगिता के दूसरे दिन कबड्डी, खो-खो और वॉलीबॉल के मुकाबले होंगे।

35 स्कूलों के छात्रों की भागीदारी


प्रतियोगिता में भंडरिया प्रखंड के 25 मध्य विद्यालय और 10 उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। अतिथियों ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

आयोजन समिति की भूमिका

कार्यक्रम को सफल बनाने में बीआरपी शमशेर अंसारी, सीआरपी सत्यनारायण यादव, लेखपाल मानिक कुमार, एमडीएम प्रभारी मिथिलेश यादव, खेल शिक्षक रवि प्रताप सिंह, राजपाल तिर्की, शिरोमणि तिर्की, मनाथ केरकेट्टा सहित कई शिक्षकों और कर्मियों ने अहम भूमिका निभाई।
मंच संचालन शिक्षक नितेश कुमार वर्मा ने किया।


