गढ़वा में आयोजित दिशा की बैठक में उठा मामला, अनाज गबन से लेकर अस्पताल की बदहाली तक – विधायक ने मांगी उच्च स्तरीय जांच

गढ़वा में आयोजित दिशा की बैठक में उठा मामला, अनाज गबन से लेकर अस्पताल की बदहाली तक – विधायक ने मांगी उच्च स्तरीय जांच

गढ़वा: समाहरणालय सभागार में सोमवार को पलामू सांसद विष्णु दयाल राम की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सांसद के साथ विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी (गढ़वा-रंका), विधायक नरेश सिंह (विश्रामपुर), जिला परिषद अध्यक्ष, उपायुक्त दिनेश यादव, पुलिस अधीक्षक अमन कुमार समेत कई विभागीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास और राशन वितरण जैसी कई योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।

सड़क निर्माण : सांसद ने भवनाथपुर-कांडी-कैलान पथ और चिनिया से खुथुआ मोड़ तक सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। पीएमजीएसवाई के तहत 773 गांवों का सर्वे पूरा होने की जानकारी दी गई।

जलापूर्ति योजना : सोन-कनहर पाइपलाइन जलापूर्ति योजना की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए समय पर पूरा करने का आदेश दिया गया।

शिक्षा व स्वास्थ्य : कस्तूरबा विद्यालयों में पेयजल, शौचालय व भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। भंडरिया और बरगढ़ स्वास्थ्य उपकेंद्र में डॉक्टर और दवाओं की उपलब्धता पर भी चर्चा हुई।

विद्युत आपूर्ति : सांसद ने जर्जर पोल और तार बदलने तथा बचे हुए गांवों में विद्युतीकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

प्रधानमंत्री आवास योजना : अपूर्ण आवासों को शीघ्र पूरा कराने और सभी लाभुकों को योजना का लाभ दिलाने पर जोर दिया गया।

सामाजिक सुरक्षा : मईयां सम्मान योजना और सर्वजन पेंशन योजना का भुगतान समय पर सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया।

बैठक में कई पंचायत समिति अध्यक्षों और जनप्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं रखीं। सांसद ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी विभाग योजनाओं को तय समय सीमा में पूरा करें ताकि जनता को सीधा लाभ मिल सके।

🟢 विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी के सवाल

विधायक ने प्रशासन को कटघरे में खड़ा करते हुए कई गंभीर मामले सामने रखे–

मेराल प्रखंड अनाज गबन – 2300 क्विंटल अनाज के गमन की जांच की मांग।

PVTG समुदाय का शोषण – विभिन्न प्रखंडों में कम मात्रा और कम महीने का राशन दिए जाने की शिकायत।

विद्युतीकरण – चिनिया प्रखंड के कई टोलों में अब तक बिजली नहीं पहुँचना।

नगर पंचायत घोटाला – कार्यपालक पदाधिकारी पर PPP मोड का हवाला देकर करोड़ों रुपये गमन का आरोप। विधायक ने कहा कि अगली बैठक में अधिकारी को विज्ञापन देकर बुलाया जाए।

जल जीवन मिशन की विफलता – जिले में पेयजल संकट गहराता जा रहा है, वैकल्पिक व्यवस्था जरूरी।

भूमि अधिग्रहण मुआवजा – सड़क निर्माण में रैयतों को बाजार मूल्य से 4 गुना मुआवजा मिले।

सदर अस्पताल की बदहाली – स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मांग।

इसे भी पढ़े: चेक करें अपना अकाउंट: गढ़वा में 2.21 लाख मईयां योजना के लाभुकों के खाते में पहुंचने लगा जुलाई महीने की राशी

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!