गढ़वा: डीलर को बंधक बनाकर 125 बोरी राशन लुट मामले में 11 लाभुकों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज
गढ़वा: गढ़वा जिले के धुरकी प्रखंड के कदवा में राशन डीलर को पहले बंधक बनाकर दुकान से राशन लुट के मामले में 11 लाभुकों पर नामजद व कुछ अज्ञात के विरुद्ध धुरकी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

डीलर छोटेलाल कोरवा के आवेदन पर सीगा देवी, ननकू कुमार, रामप्रवेश प्रसाद, अगस्त राम, सुरेंद्र साव, राजिन्द्र प्रसाद, पारस प्रसाद, जोगेंद्र साव, सनोज गुप्ता, रविन्द्र प्रसाद व कृपा प्रसाद के नाम शामिल है.

जानकारी के अनुसार धुरकी प्रखंड के कदवा गांव में छोटेलाल कोरवा राशन दूकानदार हैं. पिछले शनिवार को दुकान पर सितंबर महीने का राशन वितरण के लिए लाभुको से अंगूठा लगवा रहे थे.

शिकायत में डीलर ने कहा है की अंगूठा लगवाने के दौरान ई पास मशीन काम नहीं कर रहा था. इसी दौरान कुछ लाभुक एकजुट होकर पहले डीलर को बंधक बनाया. वहीं दुकान में घुसकर चावल और गेहूं का बोरा लुट कर ले गए.

डीलर ने कहा है की उनके दुकान से 104 बोरी चावल और 21 बोरी गेहूं लाभुकों ने लुट लिया. कहा है की मशीन काम नहीं कर रहा था. ऐसे में दोपहर दो बजे तक लाभुकों ने उन्हें बंधक बनाये रखा.

इधर इस मामले में लाभुकों का कहना है की अंगूठा लगवाने के बाद डीलर की ओर से तिन माह की जगह एक महीने का राशन दिया जा रहा था. प्रशासन मामले की निष्पक्ष जांच करें, तो डीलर का काला चिठा खुलकर सामने आ जायेगा.

प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही: थाना प्रभारी

थाना प्रभारी जनार्दन राउत ने कहा की डीलर की ओर से मिले आवेदन के आलोक में 11 नामजद व कुछ अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.



