रंका में तालाब में डूबने से सिपाही की मौत
रंका: रंका थाना क्षेत्र के खुरा निवासी सिपाही ब्रह्मदेव उरांव (42) को तालाब में डूबने से मौत हो गयी.

मिली जानकारी के अनुसार सिपाही ब्रह्मदेव उरांव बुधवार को दोपहर में गांव में स्थित तालाब में नहाने गया था. नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया.

इसके बाद वह नहीं निकला. वहां कपड़ा साफ कर रही कुछ महिलाओं ने उसे डूबते हुए देखा.

और इसकी सूचना गांव वालों को दी. तब परिजन व ग्रामीण तालाब के पास पहुंचे. और बड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला.

लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने सरकारी प्रक्रिया के बाद शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया.

मृतक सिपाही के पिता अंबिका उरांव ने बताया कि उसका पुत्र ब्रह्मदेव उरांव खुंटी में जिला पुलिस बल में तैनात है.

वह 12 सितंबर को अपने चाचा के श्राद्ध कार्यक्रम में आया था.

कल ही 18 सितंबर को उसे ड्यूटी पर जाना था. इधर परिजनों को रो – रो कर बुरी हाल है.


इसे भी पढ़े: गढ़वा: डीलर को बंधक बनाकर 125 बोरी राशन लुट मामले में 11 लाभुकों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज

















