गढ़वा: रमकंडा में करंट की चपेट में आये दो मासूम भाइयों की मौत, माँ और बड़े भाई की बची जान,गांव में मातम

गढ़वा: रमकंडा में करंट की चपेट में आये दो मासूम भाइयों की मौत, माँ और बड़े भाई की बची जान,गांव में मातम

गढ़वा: जिले के रमकंडा प्रखंड मुख्यालय के फगमरी टोले में शुक्रवार की शाम दर्दनाक हादसा हुआ. बिजली के नंगे तार की चपेट में आकर दो मासूम भाइयों की मौत हो गई.

हादसे में बच्चों की जान तो नहीं बच सकी, लेकिन उन्हें बचाने दौड़े उनकी माँ और 15 वर्षीय बड़े भाई की जान बाल-बाल बच गई.

मृतकों की पहचान 10 वर्षीय शिवम पासवान और आठ वर्षीय शिवा पासवान के रूप में हुई है. दोनों रमकंडा के फगमरी निवासी जोगेंद्र पासवान के पुत्र थे.

खेलते-खेलते पहुँचे खेत में, हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक शाम करीब पाँच बजे दोनों बच्चे घर के पास खेल रहे थे. खेल-खेल में वे बगल के मक्के के खेत की ओर चले गए. इसी दौरान खेत में नीचे लटके हुए विद्युत तार की चपेट में दोनों मासूम आ गए.

काफी देर तक बच्चे घर नहीं लौटे तो उनकी माँ और बड़ा भाई शिवशंकर खोजते हुए खेत पहुँचे. वहाँ दोनों को गिरा देख जैसे ही उठाने का प्रयास किया, उन्हें भी बिजली का झटका लगा.

गनीमत रही कि वे बच गए. शोर मचाने पर ग्रामीण पहुँचे और बच्चों को तार से अलग कर अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

पुलिस ने किया तार जप्त

घटना की सूचना मिलते ही रमकंडा थाना के एसआई सतीश कुमार, कंचन कुमार और सुरेंद्र यादव दल-बल के साथ मौके पर पहुँचे और मामले की जांच शुरू की.

 

पुलिस ने खेत में मौजूद नंगा तार जप्त कर लिया है और प्रशासनिक कार्रवाई में जुट गई है.

 

इस घटना का विडियो देखें

https://youtu.be/OecrVeF02ag

गाँव में शोक की लहर

दो मासूम भाइयों की असामयिक मौत से पूरे गाँव में मातम छा गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया गया कि पड़ोसी ने अपने घर में बिजली जलाने के लिये नंगा तार खींच रखा था.

इसे भी पढ़े: रमकंडा में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म, पोक्सो के मामले में आरोपी गिरफ्तार

 

गढ़वा: जाको राखे साइयां मार सके न कोय: वज्रपात से पिता की मौत, गोद में बैठे 9 माह के बेटे की बच गई जान

 

गढ़वा : रमकंडा में हुई भूमि विवाद में हत्या के दोषी को सश्रम आजीवन कारावास, 10 हजार जुर्माना

 गढ़वा : रमकंडा में हुई भूमि विवाद में हत्या के दोषी को सश्रम आजीवन कारावास, 10 हजार जुर्माना

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!