गढ़वा जिले के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों की तैयारी पूरी, कल होगी भव्य कलश यात्रा
रमकंडा: शारदीय नवरात्र को लेकर रमकंडा प्रखंड में जोर-शोर से तैयारियां की जा चुकी हैं। प्रखंड मुख्यालय स्थित बिचला टोला के नवजीवन संघ दुर्गा पंडाल में इस वर्ष विशेष धार्मिक आयोजन किया गया है।

संघ के अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि चित्रकूट से आए संत कुंडल जी महाराज एकम से नवमी तक मद्द भगवत कथा का प्रवचन करेंगे। प्रतिदिन रात्रि 8 बजे प्रवचन का आयोजन होगा, जिसमें धर्मप्रेमी परिवार सहित शामिल होकर आध्यात्मिक लाभ ले सकते हैं।

कलश यात्रा निकलेगी

22 सितंबर को सुबह 9 बजे मंदिर परिसर से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। श्रद्धालु जल भरने के लिए समेरटाड़ नदी तक जाएंगे और फिर मां दुर्गा की नव रूपों में प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की जाएगी।

समितियों ने की पूरी तैयारी

आयोजन समिति की ओर से प्रवचन पंडाल और मंच निर्माण का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। वहीं, बाजार क्षेत्र समेत अन्य पूजा समितियों ने भी साफ-सफाई, रोड लाइट और साउंड सिस्टम की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली है।

आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे नियमित रूप से पूजा-अर्चना और प्रवचन में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करें।

गढ़वा के इस पूजा पंडाल में इस बार दशहरे पर छऊ नृत्य होगा मुख्य आकर्षण
