रमकंडा: दुर्गा पूजा पंडाल में भव्य आयोजन, कथा प्रवचन और भंडारा से गूंजा वातावरण

रमकंडा: दुर्गा पूजा पंडाल में भव्य आयोजन, कथा प्रवचन और भंडारा से गूंजा वातावरण

रमकंडा प्रखंड मुख्यालय के बिचला टोला स्थित नव जीवन संध द्वारा इस वर्ष भी श्रद्धा और आस्था के साथ भव्य पूजा-पाठ का आयोजन किया जा रहा है।

पूजा के पांचवे दिन चित्रकूट से आए कुंडल जी महाराज के मधुर वचनों ने श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। उन्होंने भागवत कथा का पाठ कर भक्ति, धर्म और मानवता का संदेश दिया। कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

वहीं, पूजा अनुष्ठान आचार्य संतोष जी महाराज (भदोही) द्वारा मंत्रोच्चारण और विधि-विधान से संपन्न कराया जा रहा है।

समिति अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मातारानी की कृपा से यह आयोजन लगातार सफलता पा रहा है।

इसका उद्देश्य समाज में एकता, भाईचारा और धार्मिक चेतना को मजबूत करना है। उपाध्यक्ष गुलशन कुमार ने कहा कि यह पूजा सिर्फ धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि सामाजिक एकजुटता का प्रतीक है।

रमकंडा में अज्ञात चोरों का आतंक : एक ही रात दो बाइक चोरी, भागते समय चप्पल छोड़ गए बदमाश

पूरे आयोजन स्थल पर भक्तिमय और आध्यात्मिक वातावरण छाया हुआ है।

इधर वीर बालक संध बिचला की ओर से पंचमी तिथि को भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस दौरान वीर बालक संध के विलशन कुमार, नमन कुमार, हिमांशु गुप्ता, राजन सोनी, सचिन कुमार, आयुष गुप्ता, सिंटू गुप्ता, शुभम गुप्ता समेत कई लोग सक्रिय रहे।

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!