रमकंडा में करंट हादसे में दो किशोरों की मौत, विधायक प्रतिनिधि ने परिवार को दिया सहयोग
गढ़वा। रमकंडा प्रखंड के रकसी पंचायत के दाहो गांव के फगमरी टोला में 19 सितंबर, शुक्रवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। जोगेंद्र पासवान के दो किशोर पुत्र करंट की चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस घटना ने पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ा दी।

घटना की सूचना मिलते ही विधायक प्रतिनिधि ज्ञानरंजन पांडेय शनिवार को मृतक किशोरों के घर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली और उन्हें ढांढस बंधाया।

पांडेय ने कहा कि यह अत्यंत दुखद और हृदयविदारक घटना है।

हाठु नदी स्थित माइंस से ओवरलोड गिट्टी की बिक्री, हादसों का खतरा बढ़ा
शोक की इस घड़ी में परिवार अकेला नहीं है।

उन्होंने तत्काल परिजनों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई।

संबंधित विभागों से शीघ्र मुआवजा दिलाने का आश्वासन भी दिया।

ज्ञानरंजन पांडेय ने बिजली विभाग से कहा कि करंट से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।

इस मौके पर शशि शेखर पांडेय, बिजय पासवान, अजित कुमार पासवान, जगन्नाथ उरांव सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।


सभी ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी और प्रशासन से यथाशीघ्र मदद करने की मांग की।

ग्रामीणों का कहना है कि दो किशोरों की असामयिक मौत ने गांव में गहरी पीड़ा और मातमी सन्नाटा छोड़ दिया है।

















