रमकंडा में सोमवार को खुलेगा मां दुर्गा का पट, दर्शन के लिए उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़, झांकी रहा आकर्षण का केंद्र
रमकंडा(नितेश तिवारी):रमकंडा प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में दुर्गा पूजा की तैयारियां चरम पर हैं। बेलवा निमंत्रण के साथ ही सोमवार को विभिन्न पूजा पंडालों में माता रानी का पट खोला जाएगा।

इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है।

पूजा समितियों द्वारा पंडालों की सजावट और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है ताकि भक्तगण निर्बाध रूप से मां दुर्गा के दर्शन और आशीर्वाद का लाभ ले सकें।

नव जीवन संघ द्वारा रमकंडा बिचला टोला में भव्य पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है,

रमकंडा: धावा पुल के पास कार और बाइक में भीषण टक्कर, दो युवक गंभीर, एक रांची रेफर
जहां मां दुर्गा की प्रतिमा को अंतिम रूप देने का कार्य जारी है। प्रतिमा को विशेष आकर्षक स्वरूप प्रदान किया जा रहा है, जो श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर देगा।

इसके अलावा अन्य इलाकों के पंडालों में भी रंग-बिरंगी लाइटिंग और सजावट की गई है। ढोल-नगाड़ों की गूंज और भक्ति गीतों की धुन से पूरा वातावरण भक्तिमय हो चुका है।

पूजा समितियों ने सुरक्षा और स्वच्छता की विशेष व्यवस्था की है।

इधर, रमकंडा पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट मोड में है और लगातार गश्त कर रही है, ताकि श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के पूजा-अर्चना कर सकें।


रविवार की शाम बजारी टोला में बेलबरन पूजा को लेकर भव्य झांकी का आयोजन किया गया।

बाहर से आए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुतियां दीं, जिन पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे।

















