बरवा गांव में फुटबॉल टूर्नामेंट सम्पन्न, बैरिया टीम बनी विजेता
रमकंडा (गढ़वा):रमकंडा प्रखंड के बिराजपुर पंचायत स्थित बरवा गांव में भव्य फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में कई स्थानीय टीमों ने हिस्सा लिया और रोमांचक मुकाबलों के बाद फाइनल मैच बैरिया और खजुरी टीम के बीच खेला गया।

बैरिया टीम ने जीता फाइनल मुकाबला

फाइनल मैच में दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। कड़े संघर्ष के बाद बैरिया टीम ने खजुरी को 3-2 से हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। पूरे मैच के दौरान दर्शकों की भारी भीड़ मैदान में उमड़ी रही और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करती रही।

उद्घाटन समारोह में अतिथियों की उपस्थिति

फाइनल मुकाबले की शुरुआत झामुमो जिला अध्यक्ष शंभू राम, बिससूत्री अध्यक्ष राजकिशोर यादव, एवं बिराजपुर पंचायत की मुखिया ललिता लकड़ा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर की।

उद्घाटन समारोह में ग्रामीणों और अतिथियों का स्वागत पारंपरिक तरीके से किया गया तथा राष्ट्रगान के साथ मैच की शुरुआत हुई, जिससे मैदान में देशभक्ति का माहौल बन गया।

युवाओं ने दिखाया शानदार संगठन

कार्यक्रम के सफल संचालन में स्थानीय युवाओं का अहम योगदान रहा। धन्यवाद ज्ञापन संतोष राम ने किया।
आयोजन समिति में शिक्षक शिवलखन लकड़ा, मंगलदास तिर्की, शंभु लकड़ा, फिरोज कुमार, इम्तियाज अहमद, जगरनाथ, उपेन्द्र, चंदन, फूलचंद कच्छप, अनुज, भलेरियन तिर्की, तुलु कुमार सहित अन्य ग्रामीण शामिल रहे।


विजेता टीमों को मिला सम्मान

समापन समारोह में विजेता टीम बैरिया और उपविजेता टीम खजुरी को ट्रॉफी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
अतिथियों ने खिलाड़ियों की खेल भावना, अनुशासन और टीमवर्क की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण युवाओं में खेल के प्रति उत्साह और एकता की भावना को बढ़ावा देते हैं।

















