रमकंडा की 16 वर्षीय किशोरी ने रिम्स में तोड़ा दम, संदिग्ध परिस्थितियों में घायल होने के पांचवें दिन मौत
रमकंडा (गढ़वा):गढ़वा ज़िले के रमकंडा प्रखंड में मंगलवार को घायल हुई 16 वर्षीय किशोरी रीता भुइयां ने इलाज के दौरान रांची रिम्स अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना से परिजनों और पूरे गांव में कोहराम मच गया है।

बाइक से कूदने के बाद हुई थी गंभीर रूप से घायल

जानकारी के अनुसार, रमकंडा के पथ्लादामर टोले निवासी बिगन भुइयां की पुत्री रीता अपनी मां के साथ रमकंडा मोड़ गई थी, जहाँ से उसे अपनी बहन के घर मुरली गांव जाना था।

रमकंडा: धावा पुल के पास कार और बाइक में भीषण टक्कर, दो युवक गंभीर, एक रांची रेफर
वाहन नहीं मिलने पर दो युवकों ने उसे बाइक से लिफ्ट दी और मुरली गांव तक पहुँचे।

परिजनों का आरोप है कि जैसे ही बाइक सवार युवक मुरली के पास नहीं रुके और किसी अन्य रास्ते की ओर बढ़ने लगे, तो किसी अनहोनी की आशंका में रीता ने चलती बाइक से छलांग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

इलाज के दौरान मौत

घटना के बाद ग्रामीणों की सूचना पर उसे पहले मेदिनीनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया,

जहाँ से गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रांची रेफर किया गया।


पाँचवें दिन शनिवार को इलाज के दौरान किशोरी की मौत हो गई।

शव घर पहुँचते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई और ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।

परिजनों ने की शिकायत की तैयारी


परिजनों ने बताया कि बाइक सवार दोनों युवकों की पहचान हो चुकी है और वे थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं।
















