गढ़वा में 2765 क्विंटल अनाज गबन मामला: जनसेवक दीपक कुमार चंचल से 94 लाख रुपये की होगी वसूली

गढ़वा में 2765 क्विंटल अनाज गबन मामला: जनसेवक दीपक कुमार चंचल से 94 लाख रुपये की होगी वसूली

गढ़वा | संवाददाता: मेराल प्रखंड के सरकारी गोदाम से अनाज गबन के मामले में बड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है। जनसेवक सह तात्कालीन सहायक गोदाम प्रबंधक दीपक कुमार चंचल से 94 लाख रुपये की वसूली की जाएगी। इस संबंध में गढ़वा जिला निलाम पत्र शाखा में वाद दायर किया गया है।

यह वाद मेराल अंचल पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी यशवंत नायक की ओर से दाखिल किया गया है। मामला वित्तीय वर्ष 2024-25 का है और यह अंत्योदय अन्न योजना, प्राथमिकता परिवार योजना (PHH) और विद्यालयों के मध्याह्न भोजन योजना से जुड़े अनाज गबन से संबंधित है।

2765 क्विंटल चावल गायब, 94 लाख की वसूली तय

आरोप है कि दीपक कुमार चंचल ने गोदाम से कुल 2765.84 क्विंटल उसना चावल गबन किया।
अनाज की कीमत 34 रुपये प्रति किलो के हिसाब से 94.3 लाख रुपये बैठती है।
इसी राशि की वसूली आरोपी जनसेवक से की जाएगी।

गढ़वा: जेएसएलपीएस में आवासीय प्रशिक्षण घंटे भर में संपन्न, रमकंडा में लाखों रूपये गबन की आशंका

कैसे हुआ खुलासा

जानकारी के अनुसार, 16 सितंबर 2024 को दीपक कुमार चंचल ने मेराल स्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम का प्रभार जनसेवक दिलीप कुमार रजक को सौंपा था।
प्रभार हस्तांतरण के दौरान ही गोदाम में 2399.68 क्विंटल चावल कम पाया गया।
बाद में अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) और जिला आपूर्ति पदाधिकारी (DSO) की जांच में कुल 2765.84 क्विंटल चावल कम होने की पुष्टि हुई।

जांच में यह भी सामने आया कि मेराल और डंडई प्रखंड के 16 डीलरों और कई विद्यालयों को चावल वितरण नहीं किया गया, जबकि विभागीय रजिस्टर में वितरण दिखाया गया है।

एफआईआर और जमानत याचिका खारिज

जांच रिपोर्ट के आधार पर उपायुक्त गढ़वा के निर्देश पर दीपक कुमार चंचल के विरुद्ध मेराल थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई।
आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका निचली अदालत से लेकर उच्च न्यायालय, रांची तक खारिज हो चुकी है।

वसूली की तैयारी जारी

इस बीच, अंचल पदाधिकारी की ओर से गबन की गई राशि की वसूली के लिए निलाम पत्र दायर किया गया है।
जिला निलाम पत्र पदाधिकारी रविकांश शर्मा ने बताया कि उन्होंने हाल ही में पद का प्रभार संभाला है और जैसे ही उन्हें पूर्ण शक्तियां प्राप्त होंगी, वसूली की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!