रंका में तेज रफ्तार ट्रेलर ने ली युवक की जान, खुथवा मोड़ पर दर्दनाक हादसा
रंका (गढ़वा): गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-343 पर बुधवार की सुबह एक हृदयविदारक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसा खुदवा मोड़ के पास हुआ, जब तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को रौंद डाला। मृतक की पहचान छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर निवासी राजन सोनी (28 वर्ष) पुत्र बबलू सोनी के रूप में की गई है।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, राजन सोनी अपनी फुआ के घर से मोटरसाइकिल (संख्या JH 03U 7167) पर सवार होकर अंबिकापुर लौट रहा था। सुबह करीब 7:30 बजे जब वह खुदवा मोड़ के पास पहुंचा,

तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर (संख्या CG 07CA 3666) ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर का पिछला पहिया युवक के ऊपर से गुजर गया। मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

रमकंडा में अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार – ट्रैक्टर मालिक पर प्राथमिकी दर्ज
पुलिस की तत्परता से जप्त हुआ ट्रेलर

घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने विश्रामपुर पंचायत के समाजसेवी विवेक कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह को दी। उन्होंने तुरंत रंका थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह को सूचना दी।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रेलर व बाइक दोनों को जप्त कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाना लाया और मृतक के परिजनों को सूचना दी।


थाना प्रभारी ने बताया कि जैसे ही परिजन थाना पहुंचेंगे, पंचनामा तैयार कर शव को गढ़वा सदर अस्पताल भेजा जाएगा।

स्थानीयों ने जताई नाराज़गी

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-343 के इस हिस्से पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार आम बात बन चुकी है। इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएँ होती रहती हैं।


ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि यहां स्पीड ब्रेकर, चेतावनी बोर्ड और ट्रैफिक मॉनिटरिंग सिस्टम लगाए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।
